advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि इमरान में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं. पीएम के स्पेशल असिस्टेंट (फिजिशियन) की तरफ से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है.
प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तमाम स्टाफ और उनसे मिलने वाले लोगों के भी टेस्ट किए जा रहे हैं. बता दें कि कुछ ही दिन पहले इमरान खान ने वैक्सीन की पहली डोज ली थी. पीएम इमरान ने चीन में तैयार हुई कोरोना वैक्सीन ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)