Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तानी राष्ट्रपति को अब ट्विटर से मिला नोटिस

कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तानी राष्ट्रपति को अब ट्विटर से मिला नोटिस

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाहट में है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तानी राष्ट्रपति को अब ट्विटर से मिला नोटिस
i
कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तानी राष्ट्रपति को अब ट्विटर से मिला नोटिस
(फोटो: AP)

advertisement

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाहट में है. क्या राष्ट्रपति, क्या प्रधानमंत्री और क्या वहां के मंत्री हर एक पदाधिकारी ही भारत के खिलाफ लोगों को भड़काने में जुटा हुआ है, ऐसे लोगों का सहारा है सोशल मीडिया. लेकिन अब ट्विटर ने इसपर गंभीरता दिखाई है. कश्मीर के हालात पर ट्वीट करने को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को ट्विटर ने नोटिस भेजा है.

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मंजरी ने राष्ट्रपति अल्वी को ट्विटर के अधिकारियों से मिले मेल का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है और कहा कि नोटिस ‘‘सही नहीं है और ये दुर्भाग्यपूर्ण’’ है. राष्ट्रपति अल्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन होता दिख रहा है.

इस मेल में ट्विटर प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि ‘ट्विटर ने इसकी जांच की है और अपने किसी नियम या किसी कानून का उल्लंघन नहीं पाया है जिस वजह से इस बार हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.’

संचार मंत्री को भी मिला नोटिस

संचार मंत्री मुराद सईद ने रविवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट से उन्हें भी नोटिस मिला है कि उनके एक ट्वीट से भारतीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पिछले हफ्ते कहा था कि अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर के समर्थन में पोस्ट के लिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जा रहा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के लिए पाकिस्तानी अकाउंट को बंद करने का मामला पाकिस्तानी अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष उठाया है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT