advertisement
पाकिस्तान के क्वेटा के सिविल अस्पताल में पास बम धमाका हो गया है. पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के मुताबिक धमाके में अब तक 42 लोगों की मौत की खबर है. 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबरों में बताया जा रहा है कि ये धमाका गोलीबारी के बाद हुआ है.
पुलिस अधिकारियों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि क्वेटा की मानो जान मार्ग पर मेंगल चौक के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने अधिवक्ता कासी की कार पर गोलीबारी की. पूर्व अध्यक्ष को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. और धमाके को भी उसी वक्त अंजाम दिया गया.
पाकिस्तान की पुलिस ने इस घटना को आत्मघाती हमलावर का हमला होने की आशंका जताई है.
क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है. धमाके के बाद गोलीबारी की भी खबर है. यह घटना उस समय हुई जब वकीलों का ग्रुप एक वरिष्ठ वकील का शव लेकर आया.
अज्ञात लोगों ने बलूचिस्तान बार एसोसिएशन (बीए) के अध्यक्ष अधिवक्ता बिलाल अनवर कासी की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. माना जा रहा है कि इस धमाके में हताहत हुए लोगों में वकीलों की संख्या अधिक है.
विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस और फ्रंटीयर बल यहां पहुंच गए हैं और उन्होंने इलाके को खाली करवा लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)