Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UN में भारत ने इस बार पाकिस्‍तान को 45 सेकेंड में ‘निपटाया’

UN में भारत ने इस बार पाकिस्‍तान को 45 सेकेंड में ‘निपटाया’

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में चर्चा के दौरान पाकिस्तान की प्रतिनिधि मुद्दे से भटक गईं, तो भारत ने दिया करारा जवाब

द क्विंट
दुनिया
Updated:


संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्‍थायी मिशन की पहली सचिव एनम गंभीर
i
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्‍थायी मिशन की पहली सचिव एनम गंभीर
(फोटोः ANI)

advertisement

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया है. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर मुद्दे को बार-बार उठाने की पाकिस्‍तान की कार्रवाई को वक्‍त की बर्बादी बताया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्‍थायी मिशन की पहली सचिव एनम गंभीर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी की भारत के बारे में मंगलवार को कही गई बातें 'नक्कारखाने में तूती' की तरह हैं.

एनम गंभीर ने कहा:

मेरा प्रतिनिधिमंडल इस सदन का बेशकीमती वक्‍त इस तरह की बातों का जवाब देकर बर्बाद नहीं करना चाहता.

एनम गंभीर ने अपनी बात महज 45 सेकेंड में निपटा दी, हालांकि उन्हें जवाब देने के लिए 10 मिनट का समय मिला था.

मुद्दे से भटकी गईं पाक की प्रतिनिधि

महासभा में संयुक्त राष्ट्र के कामकाज की सालाना रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी मुद्दे से भटक गईं. उन्होंने पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने की बात से इनकार किया. साथ ही आरोप लगाया कि भारत झूठे दावे करके संघर्ष को भड़काने और ज्यादा हमले करने की धमकी देने की कोशिश कर रहा है.

लोधी ने सवालिया लहजे में कहा, "इस तरह के झूठे दावे करके और खुली धमकी देकर क्या भारत के नेता पाकिस्तान के साथ संघर्ष को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं?" उन्होंने कहा कि ये धमकियां पाकिस्तान को आत्मरक्षा के अधिकार के इस्‍तेमाल का पर्याप्त आधार मुहैया कराती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेना प्रमुख की टिप्‍पणी का जवाब

लोधी का बयान भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत की टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है. रावत ने 2016 में पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह के मौके पर पिछले महीने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी.

रावत ने कहा था, "स्ट्राइक संदेश से बढ़कर थी, जो हम देना चाहते थे. जरूरत पड़ने पर इसे फिर से अंजाम दिया जा सकता है."

पिछले महीने महासभा में हाई लेवल मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था, लेकिन सभी 192 देशों ने इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया था.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2017,06:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT