Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका से बोला पाकःआप सबूत दें, तो हम करेंगे आतंकियों पर कार्रवाई

अमेरिका से बोला पाकःआप सबूत दें, तो हम करेंगे आतंकियों पर कार्रवाई

ट्रंप की टिप्पणी पर बोले पाक विदेश मंत्री, कहा- अमेरिका की तानाशाही बर्दाश्त नहीं

द क्विंट
दुनिया
Updated:
पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ
i
पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ
(फोटोः Twitter)

advertisement

आतंकवाद को बढ़ावा और आतंकियों को पनाह देने के आरोपों से परेशान पाकिस्तान ने अब अमेरिका से इस बात के सबूत मांगे हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि अगर अमेरिका उसे आतंकियों से जुड़े सबूत देता है तो वह खुद आतंकियों के नेटवर्क को खत्म कर देंगे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर अमेरिका इस बात के सुबूत दे कि पाकिस्तान के भीतर आंतकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सुरक्षित पनाहगाह हैं तो वे उन्हें नष्ट करने के लिए अमेरिका के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.

पाक को ट्रंप ने सुनाई थी खरी-खरी

ख्वाजा आसिफ का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अगस्त में पाकिस्तान पर आतंक और अराजकता के एजेंटो को बढ़ावा देने के आरोप के बाद आया है. ट्रंप ने पाकिस्तान से कहा था कि पिछले 17 साल में अफगानिस्तान में जिन दुश्मनों से अमेरिकी सेना लड़ाई लड़ रही है, उन्हें पाकिस्तान शरण दे रहा है.

पाक ने कहा- हम अमेरिका के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन के लिए तैयार

हाल ही में अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके लौटे आसिफ ने एक्सप्रेस न्यूज से कहा, हमने अमेरिकी अधिकारियों को पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के सुरक्षित पनाहगाह होने के सुबूतों के साथ आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा, अगर वे टारगेट किए गए इळाकों में कोई गतिविधि (हक्कनी की) पाते हैं तो हमारी सेना अमेरिका के साथ मिलकर उन्हें हमेशा के लिए नष्ट कर देगी.

पाक विदेश मंत्री ने कहा- अमेरिका की तानाशाही बर्दाश्त नहीं

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस महीने के शुरुआत में अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात करके उन्हें भी इसी तरह की पेशकश की थी. अमेरिकी आलोचना के संबंध में पूछे जाने पर आसिफ ने कहा, अगर ट्रंप प्रशासन ने हम पर और दबाव डाला तो मित्र देश खासतौर पर चीन ,रुस, ईरान और तुर्की हमारे पक्ष में खड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री हम पर तानाशाही करते हैं, तो हम उनकी तानाशाही मानने से इंकार कर देंगे.....और अब हम वो करेंगे जो हमारे देश के हित में होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2017,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT