Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस महिला एंकर ने बेटी को गोद में लेकर पढ़ी न्यूज, जानिए क्यों

इस महिला एंकर ने बेटी को गोद में लेकर पढ़ी न्यूज, जानिए क्यों

अपनी मासूम बेटी को गोद में बिठाकर न्यूज चैनल की एंकर ने लाइव न्यूज बुलेटिन किया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर शो होस्ट करती न्यूज एंकर
i
अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर शो होस्ट करती न्यूज एंकर
(फोटो: YouTube screen grab)

advertisement

विरोध करने के कई तरीके होते हैं और मीडिया में विरोध दर्ज करने के अनोखे तरीके अपनाए जाते हैं. कभी तीखे कटाक्ष वाले कार्टून बनाये जाते हैं, तो कभी पूरी स्क्रीन ही काली कर दी जाती है. लेकिन पाकिस्तान की एक महिला न्यूज एंकर ने जिस नायाब तरीके से एक घटना पर विरोध जताया, उसने शो देखने वालों को भावुक कर दिया. अब हर जगह एंकर के इस कदम की तारीफ हो रही है.

पूर्वी पाकिस्तान में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में पाकिस्तान की समा टीवी न्यूज चैनल की एंकर किरण नाज ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. अपने लाइव न्यूज बुलेटिन में नाज ने अपनी मासूम बेटी को स्टूडियो में अपनी गोद में बिठा दिया और बेहद भावुक अंदाज में बताया कि बच्ची की हत्या ने पाकिस्तान पर कैसा असर डाला है.

नाज ने अपने न्यूज बुलेटिन की शुरुआत में कहा:

“आज मैं टीवी होस्ट किरण नाज नहीं, बल्कि एक मां की हैसियत से अपनी बच्ची के साथ यहां बैठी हूं. जनाजा जितना छोटा होता है, उतना ही भारी होता है...ऐसा ही नन्हा जनाजा कसूर की सड़कों पर रखा हुआ है...और पूरा पाकिस्तान इसकी बोझ तले दबा हुआ है...उधर मां बाप अरब में बैठकर दुआ कर रहे थे और इधर कसूर में दरिंदा उस बच्ची की जिंदगी की डोर काट रहा था.”
किरण नाज, न्यूज एंकर, समा टीवी  

इसके साथ ही इस बुलेटिन में किरण नाज पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाती नजर आती हैं. उन्‍होंने कहा कि आज किसी मासूम का जनाजा नहीं उठा, बल्कि पूरी इंसानियत का जनाजा उठा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है मामला

पिछले दिनों पकिस्तान के कसूर में 7 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लोगों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

प्रदर्शनकारियों ने कासुर के जिला कॉर्डिनेशन अधिकारी और जिला पुलिस अधिकारी के कार्यालयों सहित पुलिस स्टेशन पर पत्थराव किया. खबरों के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां भी चलाई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गई.

इस शर्मनाक वारदात के बाद से पूरे पाकिस्तान में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. पाकिस्तान के कई फिल्म हस्तियों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने हत्यारे को पकड़ने की मांग उठाई है.

ये भी पढें - पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची का रेप और फिर कत्ल, हिंसक प्रदर्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT