advertisement
दिग्गज कंपनियां, माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट अमेरिका में टिकटॉक के संभावित खरीददार हो सकते हैं. इस डील से पहले ही अमेरिका के एक संगठन ने दोनों कंपनियों को लेटर लिखा है. पैरेंट्स टुगेदर संगठन ने माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट के सीईओ को लेटर लिखकर टिकटॉक पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. टिकटॉक पर प्राइवेसी से लेकर कंटेंट रेगुलेशन नहीं होने के आरोप लगते रहे हैं.
पैरेंट्स टुगेदर संगठन से अमेरिका के करीब 25 लाख अभिभावक जुड़े हुए हैं. अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों को सेक्सुअल प्रीडेटर से, नाबालिगों के लिए गोपनीयता की कमी, हिंसा को बढ़ावा देना, गलत जानकारी शेयर करने जैसा खतरा है.
अभिभावकों ने मांग की है कि दोनों सीईओ सुनिश्चित करें कि टिकटॉक पर बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी हिंसात्मक या यौन शोषण से जुड़े कंटेंट और यूजर को प्लेटफॉर्म से हटाया जाएगा. अभिभावकों ने लेटर में ये भी मांग की है कि कंपनी बिना उनकी सहमति के बच्चों का निजी डेटा कलेक्ट न करे.
लेटर में माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट के सामने जो मांगें रखी गई हैं, वो हैं:
लेटर में संगठन ने लिखा है, “टिकटॉक के US ऑपरेशन का संभावित अधिग्रहण आपकी कंपनी के लिए एक बड़ा अवसर है, लेकिन उसके साथ-साथ टिकटॉक पर आज बच्चों के सामने आने वाले कई खतरों को दूर करने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. हमारे 25 लाख सदस्यों की ओर से, हम आज आप से ये सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं कि आपके नेतृत्व में टिकटॉक बच्चों के लिए एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म बनेगा.”
पेरेंट्स टुगेदर संगठन इससे पहले भी बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार काम करता रहा है. मई में इस संगठन ने टिकटॉक के खिलाफ चिल्ड्रन ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन एक्ट (COPPA) का उल्लंघन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
चीन की शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को अमेरिका में अपने ऑपरेशन्स बेचने का अल्टीमेटम राष्ट्रपति ट्रंप से काफी पहले मिल चुका है. इसके बाद से रिटेल कंपनी वॉलमार्ट और IT कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, चीनी वायरल वीडियो ऐप टिकटॉक का दुनियाभर में फैला कारोबार खरीदने की कोशिश में है. पिछले करीब तीन महीने से टिक टॉक और माइक्रोसॉफ्ट के बीच डील को लेकर नेगोशिएशन चल रहा था. अब इसमें वॉलमार्ट की भी एंट्री हो गई है.
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक की पेरेंट कंपनी, बाइटडांस अमेरिका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के ऑपरेशन भी बेचने की तैयारी में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)