Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नॉत्रे डेम कैथेड्रल की आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू

नॉत्रे डेम कैथेड्रल की आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू

पेरिस के नॉत्रे डेम कैथेड्रल में भीषण आग से कैथेड्रल का शिखर जल कर खाक हो चुका है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग
i
फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग
(फोटो: AP)

advertisement

पेरिस के बीचोबीच स्थित मध्ययुगीन नॉत्रे डेम कैथेड्रल में सोमवार दोपहर को लगी बड़ी आग पर काबू पा लिया गया है. इस बड़ी आग से 12वीं शताब्दी के कैथेड्रल में भारी क्षति हुई. फायरफाइटर्स ने चर्च की मुख्य इमारत को तो बचा लिया गया, मगर इसकी छत और एक गुंबद को बचाया नहीं जा सका.

गॉथिक आर्किटेक्चर के शानदार नमूने इस कैथेड्रल को देखने हर साल लाखों पर्यटक पेरिस आते हैं. इसी अहमियत को समझते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस चर्च को फिर से बनाने का वादा किया है. वहीं दुनियाभर से इस चर्च को री-स्टोर करने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं.

देखिए आग का वीडियो

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में चल रहा था रेनोवेशन का काम

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसके कुछ हिस्सों को सुरक्षा कारणों से ढ़क दिया गया था जबकि कांस्य की मूर्तियों को पिछले सप्ताह काम के लिए यहां से हटा दिया गया था

नॉत्रे डेम कैथेड्रल का शिखर गिरा

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, आग लगने के बाद नॉत्रे डेम कैथेड्रल का शिखर गिरा गया है.

नॉत्रे डेम कैथेड्रल की आग पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का संदेश

नॉत्रे डेम कैथेड्रल की आग पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि हमारी लेडी ऑफ पेरिस आग की लपटों में है ये एक संपूर्ण राष्ट्र की भावना का प्रतीक है. इस मौके पर सभी देशवासियों की तरह, हम भी आज रात दुखी हैं क्योंकि हममें से यह हिस्सा जल गया है.

वह क्षण जब नॉत्रे डेम कैथेड्रल का शिखर जलकर गिर गया.

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में आग के लपटों की ओर फायर ट्रकों को पेरिस के सड़कों पर तेजी से देखा जा सकता है. स्थानीय पुलिस विभाग की लोगों से अपील 'बचाव वाहनों के लिए रास्ता दें' लोग.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐतिहासिक इमारत को जलते देख सड़कों पर जमा हुए लोग

पेरिस में सीन नदी पर स्थित नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग को देखने सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लोग अपने स्मार्ट फोन पर इस घटना का वीडियो बना रहे हैं. अपनी आंखों से इस ऐतिहासिक धरोहर को जलते देख रहे हैं.

फायर फाइटर्स ने आग पर पाया काबू

अग्निशामक दस्ते ने पेरिस में नॉत्रे डेम कैथेड्रल की छत से उठने वाली आग की लपटों पर पानी छिड़क कर काबू पाया.

नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर अभी सही सलामत

हालांकि इस भीषण आग से कैथेड्रल का शिखर जल कर खाक हो चुका है मगर राहत की बात ये है कि नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर अभी सही सलामत है. पेरिस फायर विभाग के अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी दी.

'नॉत्रे डेम को फिर से बनाया जायेगा'

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नॉत्रे डेम को फिर से बनाया जायेगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का कहना है कि जो सबसे बुड़े हालात हो सकते थे उससे इसे बचा लिया गया.

आग पर पूरी तरह पाया गया काबू

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. फायर फाइटर्स अब पूरे बिल्डिंग में आखिरी तफ्तीश में जुटे हैं. देखा जा रहा है कि कहीं कोई भी चिंगारी बाकी न हो. नॉत्रे डेम कैथेड्रल के दो टावर सुरक्षित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Apr 2019,11:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT