Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्रांस: राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन दिन पहले आतंकी हमला

फ्रांस: राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन दिन पहले आतंकी हमला

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

तरुण अग्रवाल
दुनिया
Updated:
(फोटो: AP)
i
(फोटो: AP)
null

advertisement

फ्रांस की राजधानी पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन दिन पहले आतंकी हमला हुआ है. यह हमला पेरिस के चैम्स-एलीसीस शॉपिंग डिस्ट्रिक में हुआ. हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो पुलिस वाले घायल हो गए. लेकिन पुलिस ने भी सभी हमलावर को मार गिराया है.

फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के मतदान होने है और इसी के मद्देनजर फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चुनाव से पहले कई प्रत्याशियों ने चुनाव अभियान की योजना बना रखी थी लेकिन अब उन्होंने अपनी योजना रद्द कर दी है.

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि वह देश में और हर जगह आतंकवाद का सामना करने के लिए तैयार हैं.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

1 महीने पहले भी हुआ था हमला

फ्रांस की राजधानी पेरिस में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के दफ्तर में 16 मार्च को लेटर बम से ब्लास्ट किया गया था. जैसे ही IMF के एक कर्मचारी ने लिफाफा खोला, उसमें धमाका हो गया. इसमें IMF कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- फ्रांस में 1 दिन में दो हमले, लेटर बम धमाका और स्कूल में फायरिंग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Apr 2017,08:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT