Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pegasus: फ्रांस सरकार का बड़ा फैसला, पत्रकारों की जासूसी पर शुरू होगी जांच

Pegasus: फ्रांस सरकार का बड़ा फैसला, पत्रकारों की जासूसी पर शुरू होगी जांच

पेगासस प्रोजेक्ट: मोरक्को की खुफिया एजेंसी पर कई फ्रांसीसी पत्रकारों की जासूसी का आरोप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pegasus:फ्रांस सरकार ने&nbsp;मोरक्को के खिलाफ शुरू की जांच</p></div>
i

Pegasus:फ्रांस सरकार ने मोरक्को के खिलाफ शुरू की जांच

(फोटो- क्विंट)

advertisement

पेगासस (Pegasus) खुलासे के बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए फ्रांस की राजधानी पेरिस में 20 जुलाई को अभियोजकों ने कहा कि उन्होंने मोरक्को की खुफिया एजेंसी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मोरक्को की खुफिया एजेंसी पर आरोप है कि उन्होंने स्पाइवेयर पेगासस की मदद से कई फ्रांसीसी पत्रकारों की जासूसी की है.

जांच दल 10 अलग-अलग आरोपों की जांच करेगी. इसमें वो पता लगाएगी कि क्या पत्रकारों की प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है, क्या धोखे से उनके पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें अपराधिक सांठगांठ की भी जांच की जाएगी.

इससे पहले, पेगासस खुलासे के बाद 19 जुलाई को फ्रांस के खोजी वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने मोरक्को पर जासूसी का आरोप लगाते हुए एक कानूनी शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही खोजी अखबार 'ले केनार्ड इनचेन' भी इसी तरह का मुकदमा दायर करने वाला है. हालांकि मोरक्को ने ऐसे किसी भी जासूसी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.

कई मीडिया हाउस के पत्रकारों पर जासूसी का आरोप 

मीडियापार्ट ने खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि उसके फाउंडर एडवी प्लेनेल और एक अन्य पत्रकार के फोन को मोरक्को खुफिया एजेंसी ने पेगासस स्पाइवेयर की मदद से हैक किया था. इसके अलावा अन्य फ्रांसीसी मीडिया हाउस जैसे 'ले मोन्डे' और 'एजेंसी फ्रांस प्रेस' के भी पत्रकारों का फोन हैक करके जासूसी का आरोप है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मोरक्को ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि "उसने कभी भी ऐसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की खरीद नहीं की जिससे कम्युनिकेशन डिवाइस की जासूसी की जा सके".

फ्रांस की संस्था 'फॉरबिडन स्टोरीज' और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मिलकर इजरायली कंपनी NSO ग्रुप के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए दुनियाभर की सरकारों द्वारा पत्रकारों ,कानूनविदों, विपक्षी नेताओं और बिजनेसमैनों की जासूसी से जुड़ी जानकारी इकट्ठा किया और उसे दुनिया भर के 17 मीडिया संस्थान के साथ साझा किया. इसे पेगासस प्रोजेक्ट नाम दिया गया.

भारत में अब तक कम से कम 40 पत्रकार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, रणनीतिकार प्रशांत किशोर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग भी संभावित सर्विलांस के टारगेट रहे हैं. यहां तक कि 2 केंद्रीय मंत्री भी लिस्ट में शामिल.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT