Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"किंग पेले अलविदा"- महान फुटबॉलर Pele के निधन पर दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

"किंग पेले अलविदा"- महान फुटबॉलर Pele के निधन पर दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

Pele Dies at 82: तीन बार FIFA World Cup जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी के जाने का शोक पूरी दुनिया ने मनाया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pele Death&nbsp;What international News Papers front pages</p></div>
i

Pele Death What international News Papers front pages

(Photo- Altered By Qunit)

advertisement

महान ब्राजीलियाई फुटबॉलर पेले का गुरुवार, 29 दिसंबर की देर रात 82 वर्ष की आयु में निधन (Pele Dies at 82) हो गया. फुटबॉल के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और तीन बार FIFA World Cup जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी के जाने का शोक पूरी दुनिया मना रही है. पेले को 2000 में फीफा का प्लेयर ऑफ द सेंचुरी नामित किया गया था. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है. आइए देखते हैं कि GOAT पेले के निधन पर ब्राजील से लेकर भारत और इंग्लैंड के अखबारों ने क्या कुछ छापा.

ब्राजील: "अमर पेले"

ब्राजील के सबसे बड़े अखबारों में से एक, O Globo ने पेले के करियर में अलग-अलग स्टेज को चिह्नित करने वाले अलग-अलग कवरों के साथ चार एडिशन छापे हैं. O Globo ने पहली बार किसी को इस तरह अपनी श्रद्धांजलि दी है. अखबार की हैडलाइन है- “Pelé Eterno” . हिंदी में कहे तो "अमर पेले".

अमेरिका: "पेले, एक ऐसा नाम जो परफेक्शन के लिए शॉर्टहैंड बन गया"

स्पेन: "फुटबॉल के 'किंग' पेले को अलविदा"

स्पेन के अखबार El País ने 1970 के फीफा वर्ल्डकप जीतने के बाद की पेले की तस्वीर के साथ हैडलाइन दी- "फुटबॉल के 'किंग' पेले को अलविदा"

फ्रांस: "वह एक किंग था"

फ्रांस के स्पोर्ट्स अखबार L'Equipe ने अपने पहले पन्ने को ब्राजील के रंगों में रंग दिया और यंग पेले की एक फुल पेज तस्वीर के साथ हैडलाइन दी- "वह एक किंग था".

ब्रिटेन: "अपना हुनर पूरी दुनिया को गिफ्ट में दिया"

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन में 1970 के विश्व कप फाइनल में ब्राजील की जीत के बाद अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस के कंधों पर बैठे पेले की तस्वीर पहले पन्ने पर लगाई है. अंदर रिचर्ड विलियम्स लिखते हैं कि वह "एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपना हुनर पूरी दुनिया को गिफ्ट में दिया".

भारत

ब्राजील के लिए पेले ने 1958, 1962 और 1970 में 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन विश्व कप जीते. अपने इस कैरियर में उन्होंने अपने देश के लिए 92 मैच खेले जिसमें कुल 77 गोल शामिल थे. "द ब्लैक पर्ल" और "द किंग" के नाम से पुकारे जाने वाले पेले चार विश्व कप में स्कोर करने वाले केवल तीन खिलाड़ियों में से एक थे. 1977 में प्रोफेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट के समय 1,363 मैच में उनके कुल 1,281 गोल थे. यानी उनके खाते में निकटतम चैलेंजर के दोगुने से अधिक गोल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT