Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप को पद से नहीं हटाते पेंस तो जल्द चलाएंगे महाभियोग: पेलोसी

ट्रंप को पद से नहीं हटाते पेंस तो जल्द चलाएंगे महाभियोग: पेलोसी

इस मामले पर जो बाइडेन का क्या कहना है? 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
नैंसी पेलोसी
i
नैंसी पेलोसी
(फोटो: IANS)

advertisement

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा है कि अगर उपराष्ट्रपति माइक पेंस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से नहीं हटाते तो सदन ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाएगा.

बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद, पेलोसी ने ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है और उनके खिलाफ जल्दी से कार्रवाई पर जोर दिया है.

पेलोसी ने कहा है कि सदन संविधान के 25वें संशोधन के इस्तेमाल और ट्रंप को पद से हटाने के लिए पेंस और ट्रंप के मंत्रिमंडल से अपील करते हुए सोमवार सुबह सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास करने की कोशिश करेगा. 

सीएनएन के मुताबिक, अगर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास नहीं होता तो यह मुद्दा मंगलवार को फुल वोट के लिए फ्लोर पर लाया जाएगा.

प्रस्ताव में पेंस से 24 घंटों के अंदर प्रतिक्रिया देने को कहा जाएगा, अगर वह ऐसा नहीं करते तो सदन राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए आगे बढ़ेगा.

इस मामले पर बाइडेन का क्या कहना है?

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने या उनके कार्यकाल के बचे हुए दिन से पहले उन्हें हटाने संबंधी सवाल पर अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडेन ने कहा कि 20 जनवरी को उनका पद संभालना ही ट्रंप को हटाने का सबसे त्वरित तरीका है.

हाल ही में बाइडेन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, ‘’मैं एक साल से भी ज्यादा वक्त से कहता आ रहा हूं कि वह (ट्रंप) इस पद पर रहने के काबिल नहीं हैं. वह अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं.’’

इसके आगे उन्होंने कहा, ''ट्रंप को हटाने का सबसे त्वरित तरीका 20 जनवरी को मेरा शपथ ग्रहण है. उससे पहले या बाद में क्या कार्रवाई की जाए, इस पर कांग्रेस को फैसला लेना है. मैं बस उनके पद छोड़ने को लेकर उत्सुक हूं.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2021,10:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT