Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे बनीं मिस यूनिवर्स

Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे बनीं मिस यूनिवर्स

पेजेंट में 94 देशों की सुंदरियों ने लिया था हिस्‍सा

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Published:
मिस यूनिवर्स 2017 के हाथों ताज पहनतीं कैटरिओना ग्रे
i
मिस यूनिवर्स 2017 के हाथों ताज पहनतीं कैटरिओना ग्रे
(फोटो: Reuters)

advertisement

इस साल की मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए इवेंट में फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने ये खिताब हासिल किया है. पिछले साल की मिस यूनिवर्स दक्षिण अफ्रीका की डेमी ले नेल पीटर्स ने कैटरिओना को अपने हाथों से ताज पहनाया.

मिस साउथ अफ्रीका फर्स्ट रनर-अप और मिस वेनेजुएला सेकंड रनर अप रहीं, जबकि मुंबई की रहने वाली भारत की नेहल चूड़ासमा प्रतियोगिता में टॉप 10 तक में जगह नहीं बना पाईं.

इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलीपींस, साउथ अफ्रीका और वेनेजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी. वहीं प्रतियोगिता के टॉप 10 राउंड में मेजबान देश थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका भी पहुंचे.

इस जवाब ने जजों का जीता दिल

फाइनल राउंड में कैटरिओना ग्रे से जजों ने सवाल पूछा-  ''अपनी जिंदगी में आपने सबसे अहम चीज क्या सीखी और एक ब्यूटी क्वीन के तौर पर किस तरह से उसे अपनी जिंदगी में लागू किया?'' इस पर ग्रे ने जवाब दिया, ''मैंने मनीला के बस्तियों में बहुत काम किया है और वहां का जीवन काफी गरीबी और दुख से भरा हुआ है. मैंने यहां खुद से सीखा कि कैसे इसमें खूबसूरती देखी जा सकती है. यहां पर मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशियां और सुंदरता भी देखी है और एक मिस यूनिवर्स के तौर पर मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखी है, जहां मैं कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं.''
उन्होंने आगे कहा, ''और अगर मैं लोगों को अच्छाई सिखा सकती तो हमारे पास एक अद्भुत दुनिया हो सकती है, जहां नकारात्मकता कभी नहीं होगी और बच्चों के चेहरों पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी.''
इस जवाब ने वहां मौजूद जजों का दिल जीत लिया, और उन्हें विनिंग पॉइंट्स हासिल हो गए.

पहली बार ट्रांसजेंडर कन्टेस्टेंट

67वां मिस यूनिवर्स पेजेंट एक खास वजह से भी चर्चा में रहा. इस प्रतियोगिता में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट ने भी हिस्‍सा लिया. स्पेन का प्रतिनिधित्व कर रहीं ऐंजेला पॉन्स पहली ट्रांसजेंडर कैंडिडेट रहीं. उनके स्‍टेज पर आते ही वहां मौजूद लोगों ने उनका शानदार स्‍वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में 94 देशों की सुंदरियों ने हिस्‍सा लिया.

ये भी पढ़ें - स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2018: रणवीर बेस्ट एक्टर, स्त्री बेस्ट फिल्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT