advertisement
फिलीपींस में तूफान मेगी के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है. यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा जोखिम और प्रबंधन परिषद (NDRRMC) ने गुरुवार को दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, NDRRMC ने अपने ब्यान में कहा कि मध्य फिलीपींस में 221 और दक्षिणी क्षेत्र में तीन मौतें दर्ज की गईं. इसमें आगे यह भी कहा गया है कि तूफान से 147 लोग लापता हैं.
10 अप्रैल को मध्य और दक्षिणी फिलीपीन क्षेत्रों में बारिश से भारी तबाही मची, जहां कई क्षेत्र जलमग्न हो गए और लेयटे प्रांत के कई गांवों में भूस्खलन शुरू हो गया. बारिश के मौसम में पूरे फिलीपींस में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आना आम बात है.
देश में हर साल 20 बार आंधी आती है, जिनमें से कुछ तीव्र गति से आती है और कुछ विनाशकारी होती हैं.
मेगी इस साल दक्षिण पूर्व एशियाई देश को पछाड़ने वाला पहला तूफान है. पिछले साल फिलीपींस में आए 15वें तूफान राय ने 400 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी. तूफान ने आठ प्रांतों में 1.7 मिलियन से अधिक घरों को नष्ट कर दिया.
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि छह सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में 9.9 मिलियन से अधिक लोग तूफान से प्रभावित हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)