advertisement
फिलिपींस के निर्वाचित राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने देश में काम के दौरान पत्रकारों की हत्या को यह कहते हुए सही ठहराया कि वे अक्सर भ्रष्ट होते हैं. उनके इस विवादास्पद बयान की राष्ट्रीय पत्रकार संघ (एनयूजेपी) ने आलोचना की है.
निर्वाचित राष्ट्रपति की टिप्पणी के लिए फिलिपींस के राष्ट्रीय पत्रकार संघ (एनयूजेपी) ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. एनयूजेपी के अध्यक्ष रियान रोसुआरो ने एक बयान जारी कर कहा, “पत्रकारों की हत्या किसी तरह से सही नहीं है.”
फिलिपींस पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में एक है.
पत्रकारों की रक्षा करने वाली एक समिति ने कहा कि सन् 1992 से फिलिपींस में 77 पत्रकार मारे जा चुके हैं. यह समिति प्रेस की आजादी के लिए एक स्वतंत्र संगठन है. एनयूजेपी ने कहा कि 1986 से अब तक फिलिपींस में उनके 176 साथी मारे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)