Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन का प्लेन बोइंग 737 क्रैश, 132 यात्री थे सवार -रिपोर्ट

चीन का प्लेन बोइंग 737 क्रैश, 132 यात्री थे सवार -रिपोर्ट

चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चीन का प्लेन बोइंग 737 क्रैश, 133 यात्री थे सवार -रिपोर्ट</p></div>
i

चीन का प्लेन बोइंग 737 क्रैश, 133 यात्री थे सवार -रिपोर्ट

फोटो- ians

advertisement

चीन (China Plane Crash) की ईस्टर्न एयरलाइंस का एक प्लेन Guangxi में एक हादसे का शिकार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में 132 लोग सवार थे. हादसे का शिकार हुआ प्लेन बोइंग 737 एयरक्राफ्ट था. रेस्क्यू टीम के मुताबिक इस हादसे में कोई व्यक्ति बच जाए इसकी संभावना ना के बराबर है.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड फुटेज से पता चला है कि विमान चीन के Guangxi में हादसे का शिकार हुआ है. फिलहाल हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है. यह प्लेन युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग के दक्षिण-पश्चिमी शहर से हांगकांग की सीमा से सटे ग्वांगडोंग की राजधानी ग्वांगझू के लिए जा रहा था.

"हम पुष्टि कर सकते हैं कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है," चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने एक बयान में कहा जिसमें उसने बोर्ड पर सवार लोगों के रिश्तेदारों के लिए एक हॉटलाइन की डिटेल भी दी है.

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के कारण आसपास के जंगल में आग भी लग गई है.

एयरलाइन ने बताया कि 123 यात्रियों और नौ चालक दल से भरे प्लेन ने पूरी तरह से संपर्क खो दिया है. फ्लाइट दोपहर 1:11 बजे कुनमिंग से रवाना हुई थी.

चीन में हुए इस विमान हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "चीन के गुआंग्शी में 132 के साथ यात्री उड़ान MU5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुर्घटना के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाने को कहा

ऑनलाइन मौसम डेटा के अनुसार, दुर्घटना के समय वुझोउ में अच्छी विजिबिलिटी थी और आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे.

स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इन्वेस्टिगेटर्स को दुर्घटना के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाने को कहा है ताकि विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

एविएशन पर डेटा देने वाली कंपनी ओएजी ने इस महीने कहा था कि राज्य के स्वामित्व वाली चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस अनुसूचित साप्ताहिक सीट क्षमता के हिसाब से दुनिया की छठी सबसे बड़ी और चीन में सबसे बड़ी कंपनी है.

बता दें कि पिछले एक दशक में चीन के एयरलाइन उद्योग का सुरक्षा रिकॉर्ड दुनिया में सबसे अच्छा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Mar 2022,02:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT