advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास को अब एक यूनिवर्सिटी बना दिया गया है. आलीशान पीएम हाउस में एक नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है.
पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने इसके उद्घाटन के दौरान कहा," इस्लामाबाद नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना पीएम हाउस में की गई है. अब यूनिवर्सिटी के अन्य विभागों और संस्थानों को इसमें शामिल किया जाएगा."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने चुनावी सभाओं में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आती है, तो सरकारी इमारतों को जनता के इस्तेमाल के लिए खोल दिया जाएगा. अपने चुनावी वादे को निभाते हुए इमरान खान ने शुक्रवार को पीएम हाउस में एक नेशनल यूनिवर्सिटी खोल दी.
सत्ता में आने के बाद इमरान खान ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे, जिसके बाद वो अपने सैन्य सचिव के तीन बेडरूम वाले मकान में रहने चले गए थे. इस मौके पर इमरान खान ने कहा कि नकदी संकट का सामना कर रही सरकार ने यह फैसला किया है कि अब गवर्नर भी गवर्नर हाउस में नहीं रहेंगे.
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, समारोह को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा,” पीएम हाउस में यूनिवर्सिटी की स्थापना का मकसद यह संदेश देना है कि राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान को विकास और तरक्की करने के लिए उसे शिक्षा और मानव संसाधन पर ध्यान देने की जरूरत है.”
बता दें कि चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेताओं और बड़े अफसरों को मिलने वाले सरकारी खर्चें में कटौता की बात की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)