पीएम मोदी भूटान दौरे के बाद दिल्‍ली के लिए रवाना

भूटान की राजधानी थिम्पू में पीएम मोदी का किया गया स्वागत

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्‍ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
i
पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्‍ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
(फोटो: ANI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 दिन की भूटान यात्रा का समापन हो चुका है. दूसरे दिन पीएम मोदी ने भूटान की रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया. इसके बाद वे थिंफू का नेशनल मेमोरियल भी देखने गए. बाद में पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए.

मोदी के दौरे से जुड़ा हर अपडेट आप इस LIVE ब्‍लॉग में देख सकते हैं.

प्रधानमंत्री पहुंचे भूटान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर पहुंच चुके हैं. बता दें यह दूसरे कार्यकाल की उनकी पहली विदेश यात्रा है. पिछले कार्यकाल में भी पीएम एक बार भूटान गए थे.

प्रधानमंत्री को भूटान पहुंचने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके स्वागत के लिए पीएम लोटे शेरिंग एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री इस यात्रा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों देशों के बीच करीब 10 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर भी साइन किए जाना है. पीएम भूटान में रुपे कार्ड भी लॉन्च करने वाले हैं और पांच परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे.


पढ़ें ये भी: सुस्त इकनॉमी पर PMO-वित्त मंत्रालय में बैठक,ऑटो,FPI को राहत की आस

थिंफू: पीएम मोदी ने भूटान में भारतवंशियों का किया स्‍वागत

पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए सड़क पर उमड़े लोग

भूटान पहुंचने पर इस तरह हुआ पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग से मिले पीएम मोदी

(फोटो: ANI)

भूटान: सिमटोखा दोजोंग में पहुंचे मोदी, भूटान के प्रधानमंत्री भी साथ

(फोटो: ANI)

पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री Lotay Tshering की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 17 अगस्त को भूटान पहुंचे. यहां उनका शाही स्वागत किया गया. वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भूटान के नेताओं से बातचीत करेंगे. मोदी की भूटान की यह दूसरी यात्रा है. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह उनकी पहली भूटान यात्रा है.

नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की शुरुआत में यह यात्रा दिखाती है कि भारत ‘‘अपने विश्वसनीय मित्र और पड़ोसी’’ भूटान के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है.

पीएम मोदी ने भूटान में RuPay कार्ड की शुरुआत की

(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत-भूटान के बीच 5 समझौता पर हुए हस्ताक्षर

(फोटो: ANI)

भूटान दौरे पर पीएम मोदी ने कहा-

  • 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान का विशेष सम्मान है
  • मेरी यात्रा दोनों देशों की प्रगति और सुरक्षा पर आधारित है
  • दोनों देश मिलकर आगे बढ़ रहे हैं
  • भूटान को हैप्पीनास से नापा जाता है
  • हाइड्रो पॉवर उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट को पार कर आगे बढ़ रही है
  • भूटान के विकास में तेजी लाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है
  • रॉयल भूटान यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात काफी अच्छी रही
  • भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी कौन नहीं चाहेगा, यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि भारत भूटान के विकास का एक हिस्सा है

भूटान पीएम ने मोदी के पहले दौरे को किया याद

भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा, 2014 में पीएम मोदी ने अपनी पहली भूटान यात्रा पर कहा था कि भूटान और भारत इसलिए नजदीक नहीं हैं क्योंकि हमारी सीमाएं खुली हुई हैं, बल्कि इसलिए हैं क्योंकि हमने एक-दूसरे के लिए अपने दिल खोल रखे हैं. इस समय आपकी यात्रा से पता चलता है कि आपका कितना मतलब था.

भूटान: पीएम मोदी ने सिम्टोखा द्जोंग में लगाया सरू का पेड़

(फोटो: ANI)

भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिम्टोखा द्जोंग में बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की

आज के दौर में भारत में ऐतिहासिक बदलाव: मोदी

अपने भूटान दौरे के दूसरे में पीएम नरेंद्र मोदी रॉयल यूनिवर्सिटी में भाषण दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा:

  • आज के दौर में भारत में ऐतिहासिक बदलाव
  • भारत और भूटान के लोगों में जबरदस्‍त जुड़ाव
  • भारत-भूटान की साझा संस्‍कृति
  • आज के दौर में दुनिया में अवसरों की कमी नहीं
  • अवसरों का पूरा फायदा उठाएं युवा
  • गरीबी हटाने के लिए भारत में तेजी से काम
  • परीक्षा में बच्‍चे तनाव न लें
  • युवा और आध्‍यात्‍मि‍कता हमारी ताकत
  • युवा शक्‍त‍ि के जरिए हर चुनौती से निपट सकते हैं
  • बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर किताब लिखी
  • उम्‍मीद करता हूं कि भूटान के वैज्ञानिक भी सैटेलाइट बनाएंगे

भूटान : पीएम नरेंद्र मोदी ने थिंफू के नेशनल मेमोरियल पहुंचकर फोटो खिंचवाई

थिंफू: पीएम मोदी ने भूटान के नेता विपक्ष पेमा से की मुलाकात

पीएम मोदी दिल्‍ली के लिए रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिन की यात्रा के बाद दिल्‍ली रवाना हो गए.

(फोटो: ANI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Aug 2019,11:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT