Home News World प्रधानमंत्री मोदी ने डावोस में दिया भाषण, तो आया ये रिएक्शन
प्रधानमंत्री मोदी ने डावोस में दिया भाषण, तो आया ये रिएक्शन
स्विट्जरलैंड के डावोस में दुनियाभर के प्रतिनिधियों के बीच पीएम मोदी ने बताया देश की तरक्की का मंत्र
क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
डावोस में पीएम मोदी
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार और देश के लिए अपने विजन को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के सामने रखा. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को तीन चुनौतियों से आगाह किया. जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और ग्लोबलाइजेशन. इसके अलावा उन्होंने और भी तमाम बातों पर का जिक्र किया. यहां हम आपको बता रहे हैं कि उनके भाषण के बाद किसने दी, क्या प्रतिक्रिया.
सुरेश प्रभु, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री
(फोटो: ANI)
पीएम मोदी के पास 2022 तक नए भारत का विजन है. उन्होंने कहा कि जब हम नया भारत बना रहे हैं तो नया वर्ल्ड क्यों नहीं बनाया जा सकता. ये उनके भाषण का सार था. नए वर्ल्ड के साथ नया भारत.
सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री
चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश
(फोटो: ANI)
पीएम ने बहुत अच्छी स्पीच दी है. ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. पीएम ने ग्लोबल कम्यूनिटी को काफी अच्छा संदेश दिया है खासतौर पर जियोपॉलिटिक्स, आतंकवाद और पर्यावरण मुद्दों पर.
चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
(फोटो: ANI)
ये एक नेता का भाषण नहीं बल्कि एक राजनीतिज्ञ, ग्लोबल लीडर का भाषण था. उन्होंने ये भी बात की कि भारत क्या कर रहा है. उन्होंने ये संदेश दिया कि हम सिर्फ बोलने के लिए यहां नहीं हैं. बल्कि काम भी किया है.
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
राजन मित्तल, VC और MD, भारती एंटरप्राइज
(फोटो: ANI)
पीएम मोदी ने विश्व नेता की तरह बात की. उन्होंने न सिर्फ भारत की बात की बल्कि जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया. हां, उन्होंने रिफॉर्म की बात की. भारत ग्लोबलाइज हो रहा है और बिजनेस के लिए तैयार है.
ये काफी उत्साही भाषण था. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे इस विवादित समय में भारत की लोकनीति ग्लोबल रोल मॉडल बन सकती है.
धर्मेंद प्रधान, केंद्रीय मंत्री
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]