advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ा झटका लगा है.पनामा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने एक मत से यह फैसला सुनाया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.
इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक भविष्य एक बार फिर खतरे में है. नवाज के बाद पीएम की कु्र्सी पर कौन बैठेगा इसको लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ की भी ताजपोशी हो सकती है. इसके अलावा रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के नाम की भी चर्चा चल रही है.
नवाज शरीफ और उनके परिवार पर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए लंदन में प्रॉपर्टी बनाने का आरोप था और इसका खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था. पनामा पेपर्स में बताया गया था कि नवाज की राजनीतिक उत्तराधिकारी और उनकी बेटी मरियम नवाज ने लंदन में लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी बनाई है. साथ ही उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)