Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पनामा पेपर केस में नप गए नवाज, पीएम पद से इस्तीफा दिया

पनामा पेपर केस में नप गए नवाज, पीएम पद से इस्तीफा दिया

नवाज शरीफ के खिलाफ इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक भविष्य एक बार फिर खतरे में है. 

द क्विंट
दुनिया
Updated:
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
i
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
(फोटोःReuters)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ा झटका लगा है.पनामा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्‍यीय बेंच ने एक मत से यह फैसला सुनाया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि नवाज शरीफ पीएम पद से तुरंत इस्तीफा दें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्तों के अंदर नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ केस दायर करने का निर्देश भी जारी किया है. 

कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री

इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक भविष्य एक बार फिर खतरे में है. नवाज के बाद पीएम की कु्र्सी पर कौन बैठेगा इसको लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ की भी ताजपोशी हो सकती है. इसके अलावा रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के नाम की भी चर्चा चल रही है.

नवाज शरीफ और उनके परिवार पर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए लंदन में प्रॉपर्टी बनाने का आरोप था और इसका खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था. पनामा पेपर्स में बताया गया था कि नवाज की राजनीतिक उत्तराधिकारी और उनकी बेटी मरियम नवाज ने लंदन में लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी बनाई है. साथ ही उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Jul 2017,01:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT