Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनाज विवाद पर पोलैंड ने यूक्रेन को हथियार देना किया बंद- क्या है पूरा मामला?

अनाज विवाद पर पोलैंड ने यूक्रेन को हथियार देना किया बंद- क्या है पूरा मामला?

पौलैंड जंग की शुरुआत से यूक्रेन का साथ देता आया है, सबसे पहले यूक्रेन को फाइटर जेट देने की घोषणा पोलैंड ने की थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अनाज पर बढ़ा विवाद तो पोलैंड ने यूक्रेन को हथियार देना बंद किया, क्या है पूरा मामला? </p></div>
i

अनाज पर बढ़ा विवाद तो पोलैंड ने यूक्रेन को हथियार देना बंद किया, क्या है पूरा मामला?

(क्विंट हिंदी)

advertisement

यूक्रेन (Ukraine) के साथी पोलैंड ने उसे हथियार सप्लाई नहीं करने की घोषणा की है. यह बयान यूक्रेन से हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया आने वाले अनाज और अन्य खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने पर, इनके खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में यूक्रेन के शिकायत दर्ज करने के एक दिन बाद आया है. पोलैंड और यूक्रेन में अनाज के एक्सपोर्ट को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है.

पोलैंड के प्रधानमंत्री 'माटुस्ज मोराविएकी' ने कहा है कि वो यूक्रेन को हथियार देने की जगह अपने देश में ज्यादा मॉडर्न और एडवांस वेपेन जुटाने पर फोकस करेंगे.

क्या जंग की शुरुआत से यूक्रेन के साथ पोलैंड ?

पोलैंड जंग की शुरुआत से यूक्रेन का साथ देता आया है. सबसे पहले यूक्रेन को फाइटर जेट देने की घोषणा पोलैंड ने की थी. पोलैंड ने ही जर्मनी से यूक्रेन को लेपर्ड दो बैटल टैंक देने की अपील भी की थी. जंग के बाद से पोलैंड अब तक यूक्रेन के लाखों लोगों को पनाह दे चुका है.

पोलैंड के खिलाफ WTO में शिकायत

यूक्रेन ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में कई देशों की तरफ से लगाए गए अनाज बैन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उसने पोलैंड समेत कई देशों पर अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. यूक्रेन की इकोनॉमी मिनिस्टर ने कहा- “ये बेहद जरूरी है कि हम ये साबित करें कि कुछ देश अकेले यूक्रेनी सामान के इम्पोर्ट पर बैन नहीं लगा सकते हैं.”

पोलैंड के PM ने जवाब देते हुए कहा कि, "अगर यूक्रेन ने इस मामले को ज्यादा बढ़ाया तो हम वहां से आ रहे दूसरे सामानों पर भी पाबंदियां लगा देंगे."

पोलैंड ने जेलेंस्की के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जंग के पहले दिन से यूक्रेन का साथ दिया है. पोलैंड ने यूक्रेन के केस का विश्व व्यापार संगठन (WTO) मे विरोध किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है यूक्रेन-पोलैंड के बीच अनाज एक्सपोर्ट विवाद ?

जंग की वजह से 'ब्लैक सी' के रास्ते को बंद करने पर अनाज विवाद शुरू हुआ. जिसकी वजह से यूक्रेन का अनाज दुनियाभर के कई देशों में न जाकर सेंट्रल यूरोप के देशों में रह गया. जिसके कारण यूरोप के कई देशों के किसान परेशान हो गए, क्योंकि उनकी अपनी फसलो की कीमत बहुत कम हो गई है. इसे देखते हुए यूरोपियन यूनियन ने अनाज के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया.

क्या आगे बढ़ा एक्सपोर्ट बैन?

हंगरी और स्लोवाकिया ने यूरोपीय संघ द्वारा बैन हटाने की मांग के बावजूद अपने किसानों के व्यवसाय के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए प्रतिबंध को बढ़ाने की घोषणा की है.

मई में, यूरोपीय आयोग ने, बुल्गारिया और रोमानिया को यूक्रेनी गेहूं, मक्का, रेपसीड और सूरजमुखी के बीज की घरेलू बिक्री पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी, जबकि अन्य स्थानो पर निर्यात के लिए की अनुमति दी थी.

हालांकि, पिछले हफ्ते आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध समाप्त होने के बाद, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया ने बैन जारी रखा, जिससे कीव अपने पड़ोसियों पर अपने बाजार खोलने से इनकार करने पर मुकदमा करने के लिए आगे बढ़े.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT