Home News World लाइव: ओलांद ने कहा हमारा युद्ध जारी है, मारा गया अब्दुलहामिद अबाउद
लाइव: ओलांद ने कहा हमारा युद्ध जारी है, मारा गया अब्दुलहामिद अबाउद
पेरिस हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ फ्रांसीसी पुलिस के ऑपरेशन में चार लोगों की मौत, पांच संदिग्ध गिरफ्तार किए गए.
द क्विंट
दुनिया
Updated:
i
उत्तरी पेरिस में हुए पुलिस ऑपरेशन में तीन आतंकियों की मौत हुई है. (फोटो: AP)
null
✕
advertisement
डेनिस रेड के बाद बोले ओलांद
डेनिस रेड के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा, हमारी कार्रवाई से साफ है कि हमारा युद्ध शुरू हो चुका है - आतंकवाद के खिलाफ युद्ध.
‘इस्लामिक स्टेट’ दुनिया के लिए बड़ा खतरा है और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा देश इसके खिलाफ एकजुट हों.
फ्रांसुआ ओलांद, फ्रांसीसी राष्ट्रपति
सेंट डेनिस रेड में गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि उसने दोस्त को मदद के तौर पर फ्लैट किराए पर दिया था. यह फ्लैट स्टेड डी फ्रांस (फ्रांस के नेशनल स्टेडियम) के काफी नजदीक है, जहां 3 सुसाइड बॉम्बर्स ने खुद को उड़ा लिया था.
बम धमाके के खतरे सुरक्षित एअर फ्रांस का यात्री विमान : अमेरिकी अधिकारी
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार बम के खतरे के चलते अमेरिका से पेरिस जा रहे दो यात्री विमानों का रास्ता बदल दिया गया था.
दोनों ही विमान सुरक्षित वापस पहुंच चुके हैं. जांच के बाद अमेरिकी और कैनेडियन ने विमानों को सुरक्षित बताया.
अपार्टमेंट में अब भी मौजूद है एक व्यक्ति
सेंट डेनिस की रिहायशी बिल्डिंग में अभी एक व्यक्ति और मौजूद है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस ऑपरेशन में पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्दुलहामिद अब्बाउद के मारे जाने की खबर
ऑपरेशन पेरिस
क्या पता चला है अब तक?
इस ऑपरेशन में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों में शामिल एक संदिग्ध महिला आतंकी ने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया और एक अन्य को पुलिस के स्नाइपर ने गोली मारी. इस ऑपरेशन में मारा गया चौथा आदमी एक आम नागरिक था जो पुलिस रेड के वक्त वहां मौजूद था.
इस बीच पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. सचामार एजेंसी असोसिएटेड प्रेस के अनुसार ऑपरेशन में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
फ्रांस के कानून मंत्री ने एक समाचार चेनल से कहा कि “पुलिस ऑपरेशन अपने आखिरी पड़ाव पर है.”
जो अब तक पता नहीं चला
इस रेड के मुख्य टार्गेट और पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्दुलहामिद अबाउद और शूटर सालेह अब्देस्लाम मारे गए या पकड़े गए लोगों में शामिल हैं या नहीं. फिलहाल अपुष्ट सूत्रों से अब्बाउद के मारे जाने की खबर मिल रही है.
रेड में अब तक पांच गिरफ्तार
उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस इलाके में सेना तैनात की गई
(फोटो: AP)
CNN से फ्रांस की पुलिस
सेंट डेनिस की रिहायशी बिल्डिंग में छह संदिग्ध आतंकी छुपे हुए थे
ऑपरेशन में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गई है
तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है
रेड के दौरान इलाके में मौजूद एक आम नागरिक की मौत
पेरिस में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की तलाश में शहर के उत्तरी हिस्से में पुलिस ऑपरेशन की एक तस्वीर. (फोटो: AP)
इसी बीच भारत में: मुसलमानों ने की इस्लामिक स्टेट की निंदा
भारतीय मुसलमानों ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ नारे लगाए (फोटो: AP)
मुंबई में मुसलमानों ने इस्लामिक स्टेट के पुतले को जूतों से पीटा. (फोटो: AP)
भारतीय मुसलमानों ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ नारे लगाएं, आतंकी संगठन को इंसानियत का दुश्मन बताया. (फोटों: AP)
फ्रांस के कानून मंत्री के अनुसार उत्तरी पेरिस में जारी पुलिस ऑपरेशन खत्म होने वाला है: CNN
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कौन थे मारे गए लोग?
फ्रांस के टीवी चैनल BFM TV के अनुसार:
पुलिस स्नाइपर ने दो संदिग्ध आतंकी को मारा
एक महिला आतंकवादी ने आत्मघाती धमाके में खुद को उड़ाया
रेड के दौरान इलाके में मौजूद एक सामान्य नागरिक की मौत
रेड में पेरिस पुलिस के चार जवान भी घायल हुए हैं
पेरिस ऑपरेशन में तीन लोगों की मौत की खबर
द गार्डियन के अनुसार ले मॉन्डे और फ्रांस की अन्य मीडिया सूत्रों ने पुष्ट किया है कि पुलिस ऑपरेशन में तीन लोग मारे गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
उत्तरी पेरिस में शूटआउट के दौरान दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए
उत्तरी पेरिस में चल रहे पुलिस ऑपरेशन में दो लोगों की मौत, जिसमें एक महिला भी शामिल है. महिला ने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ाया: AFP
पेरिस हमले के संदिग्ध मास्टरमाइंड के खिलाफ उत्तरी पेरिस में चल रहे पुलिस ऑपरेशन में फ्रांस की सेना भी शामिल हो गई है.
दो घंटे की गोलीबारी के बाद सेंट डेनिस में अब धमाके
सेंट डेनिस से टीवी चैनल France 24 के लिए रिपोर्ट कर रहे पत्रकार जामेल माजी के अनुसार दो घंटे तक फायरिंग के बाद पांच या छह धमाके सुने गए. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है. इलाके के स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैॆ.
वीडियो: सेंट डेनिस से पुलिस ऑपरेशन की ताजा तस्वीरें
पेरिस शूटआउट में एक की मौत: पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्दुलहामिद अब्बाउद के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन
पेरिस के उत्तरी इलाके में पुलिस और आतंकियों के बीच गोलीबारी
फ्रांस की पुलिस के अनुसार पेरिस की एक रिहायशी ईमारत में कई संदिग्ध छुपे, रेड के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल
फ्रांस की पुलिस के अनुसार पेरिस की एक रिहायशी ईमारत में कई संदिग्ध छुपे, रेड के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल.
पेरिस में हुए आतंकी हमले के तार शहर के उत्तरी हिस्से के सेंट डेनिस इलाके से जुड़ रहे हैं. फ्रांस की पुलिस और अपातकाल दस्ते के जवान सेंड डेनिस भेजे जा रहे हैं, जहां SWAT टीम और संदिग्ध आतंकियों के बीच शूटआउट चल रही है.
इलाके पर नजर रखने के लिए फ्रांस की पुलिस ने हेलिकॉप्टर भी तैनात किए हैं.
फ्रांस के टीवी चैनल बीएफएम और आई-टेली के अनुसार संदिग्ध आतंकी एक रिहायशी बिल्डिंग में छुपे हैं.
पेरिस की पुलिस ने आस-पास के इलाके को खाली करवा दिया है और सड़कें भी बंद कर दी गई है.
सेंट डेनिस के निवासी फेबियन क्रोंबे ने बीएफएम चैनल से कहा कि रुक-रुक कर गोलियों की आवाजें आ रही हैं, इस बीच पुलिस सायरन और खामोशी का डराने वाला कॉकटेल सुनने-देखने को मिल रहा है.
सेंट डेनिस के मेयर डिडियर पेलार्ड ने कहा है कि सार्वजनिक ट्रांस्पोर्ट की सुविधाएं बंद रखी गई है और इलाके के स्कूल आज नहीं खुलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)