कांगो में क्रैश हुआ प्लेन, 23 की मौत

विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे

भाषा
दुनिया
Updated:
विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे
i
विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे
(फोटो: AP)

advertisement

गोमा (कांगो) 24 नवंबर (एएफपी) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के शहर गोमा में शनिवार को एक विमान उड़ान भरने के दौरान सघन आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव दल ने यह जानकारी दी।

गोमा बचाव सेवा के समन्वयक जोसेफ मकुंडी ने एएफपी को बताया, “हम अब तक 23 शव निकाल चुके हैं।”

गोमा हवाईअड्डे के अधिकारी रिचर्ड मैंगोलोपा ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है।

डोर्नियर-228 विमान गोमा से 350 किलोमीटर उत्तर में स्थित बेनी जा रहा था। यह गोमा हवाईअड्डे के पास एक आवासीय इलाके में गिरा।

बिजी बी एयरलाइन के कर्मचारी हेरिटियर ने बताया कि विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे और इसने सुबह करीब नौ-सवा नौ बजे उड़ान भरी।

भाषा पाण्डेय पवनेशपवनेश2411 2213 गोमानननन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jun 2019,10:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT