advertisement
पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने गर्भपात (Abortion) को हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि गर्भ धारण के करने के तुरंत बाद गर्भपात मतलब उसे मार डालने के समान है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के कैथलिक बिशपों की आलोचना की और कहा कि उन्हें राजनीति करने से दूर रहना चाहिए.
स्लोवाकिया से लौटते वक्त पोप फ्रांसिस से उनके विचारों के बारे में पूछा कि अमेरिकी बिशपों का प्रस्ताव है कि बाइडेन जो कि एक कैथलिक हैं उन्हें ईसाई चर्च के समारोह में आने से रोक दिया जाना चाहिए, क्योंकि बाइडेन जो खुद गर्भपात के विरोध में हैं, लेकिन वो उन महिलाओं का समर्थन करते हैं जो गर्भपात के अधिकार के पक्ष में हैं.
पोप का मानना है कि यह बहुत ही साफ बात है कि गर्भ धारण करने के तीन हफ्ते बाद उसके ऑर्गन बनना शुरू हो जाते हैं, यह एक मानव जीवन है और इसका सम्मान होना चाहिए.
"वैज्ञानिक दृष्टि से यह मानव का जीवन है. क्या किसी समस्या को हल करने के लिए इसे खत्म करना सही है? इसलिए चर्च इस मुद्दे पर इतना सख्त है, क्योंकि अगर यह इसे स्वीकार करता है, तो यह हत्या स्वीकारने के बराबर है".
दो दिन पहले ही बाइडेन प्रशासन ने आधिकारिक रूप से जज को इस तरह के कानून को रोकने के लिए कहा है जो गर्भपात की इजाजत देते हैं. वहीं विरोधियों का कहना है कि वह इसे भी कोर्ट में चुनौती देंगे.
रिपब्लिकन समर्थित उस तब गर्भपात के खिलाफ है जब गर्भ में दिल धड़कना शुरू हो जो कि गर्भ धारण करने के 6 हफ्ते बाद शुरू हो जाता है.
लेकिन कैथलिक राजनेताओं के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है कि जब वो किसी पद पर होते हुए गर्भपात के अधिकार का समर्थन करते हैं, भले ही व्यक्तिगत रूप से वह गर्भपात का विरोध ही क्यों न करते हो.
अब अमेरिकी चर्च में यह विषय गंभीर वाद विवाद का विषय बन चुका है. जिस पर पोप का साफ मानना है कि किसी भी पादरी को इन वियषों पर राजनीतिक रूख नहीं लेना चाहिए.
दरअसल टेक्सस के इस कानून के मुताबिक गर्भ धारण करने के 6 हफ्तों के बाद अगर कोई गर्भपात कराता है, तो वह अपराध माना जायेगा. इसमें आरोपी और गर्भपात कराने वाले क्लीनिक और डॉक्टर-नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान भी है. साथ ही आरोप साबित होने पर आरोपियों को दस हजार डॉलर मुआवजा भी देना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined