Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुर्तगाली PM ने मोदी को किया सरप्राइज, लंच में खिलाया गुजराती खाना

पुर्तगाली PM ने मोदी को किया सरप्राइज, लंच में खिलाया गुजराती खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में पुर्तगाल के लिस्बन पहुंचे हैं

द क्विंट
दुनिया
Updated:
पीएम मोदी के साथ पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा
i
पीएम मोदी के साथ पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा
(फोटोः PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में पुर्तगाल पहुंचे हैं. पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इतना ही नहीं पुर्तगाल में पीएम मोदी के लिए गुजराती व्यंजनों वाले विशेष भोज का इंतजाम किया.

गोवा से ताल्लकु रखने वाले पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए शनिवार दोपहर भोज की मेजबानी की. इसमें पीएम मोदी को 'आखू साक ' और 'मैंगो श्रीखंड' (आम्रखंड) जैसा विशेष गुजराती शाकाहारी भोजन परोसा गया.

ये रहा पूरा मेन्यू कार्ड

'आखू ' का मतलब 'संपूर्ण ' होता है और साक का मतलब 'करी' है. इस व्यंजन में डाली गई सब्जियां काफी मसालेदार होती हैं और इसे ज्यादा लोगों के भोज के लिए उपयुक्त माना जाता है. व्यंजन सूची में शामिल अन्य व्यंजनों में साग कोफ्ता, राजमा और मकई, तड़का दाल, केसर राइस, पराठा, रोटी, पापड़ और गुलाब जामुन के साथ अन्य मिठाइयां भी शामिल थीं.

पुर्तगाल की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले मोदी प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा है कि इस देश की उनकी एक दिवसीय यात्रा भारत और पुर्तगाल के बीच संबंधों को और मजबूत बनाएगी. इससे पहले मोदी और कोस्टा ने लार्जो दो रिलवास में एक ऐतिहासिक इमारत पालसियो दस नेसेसीदादेस के आसपास चलहकदमी की. यह लिस्बन का एक मशहूर सार्वजनिक चौराहा है. कोस्टा आंशिक रूप से भारतवंशी हैं. उन्होंने जनवरी में भारत की यात्रा की थी, जब वह गोवा में अपने पैतृक आवास में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jun 2017,09:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT