ब्रेग्जिट की राह में रोड़ा, जानें अब आगे क्या?

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए 29 मार्च ब्रेग्जिट की तारीख के तौर पर निर्धारित है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ब्रेग्जिट की राह में रोड़ा, अब आगे क्या होगा?  
i
ब्रेग्जिट की राह में रोड़ा, अब आगे क्या होगा?  
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को ब्रेजिग्ट के प्रस्ताव पर बड़ा झटका लगा है. उनका यह प्रस्ताव मंगलवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में मतों के भारी अंतर से गिर गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 202 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 432 वोट पड़े.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए 29 मार्च ब्रेग्जिट की तारीख के तौर पर निर्धारित है. हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रेग्जिट प्रस्ताव के गिरने के बाद विपक्षी लेबर पार्टी बुधवार को टेरीजा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद क्या-क्या स्थितियां बन सकती हैं? चलिए, इस सवाल के जवाब के लिए कुछ संभावित स्थितियों पर नजर दौड़ाते हैं:

आम चुनाव

बुधवार को टेरीजा अगर संसद का विश्वास हासिल करने में नाकाम साबित होती हैं, तो उन्हें या किसी और को 14 दिन के अंदर संसद का विश्वास हासिल करना होगा. ऐसा ना हो पाने की सूरत में ब्रिटेन में आम चुनाव की घोषणा होगी.

ब्रेग्जिट प्रस्ताव पर संसद में दोबारा वोटिंग

बुधवार को अश्विवास प्रस्ताव जीतने की सूरत में टेरीजा मे ब्रेग्जिट प्रस्ताव को दोबारा वोटिंग के लिए संसद में ला सकती हैं. ऐसे में वह सांसदों से अपील कर सकती हैं कि वे एक बार फिर से विचार कर वोटिंग करें. मंगलवार को टेरीजा के प्रस्ताव के खिलाफ खुद उनकी ही कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों ने वोट किया. ऐसे में इस मुद्दे पर टेरीजा के सामने अपनी पार्टी के सभी सांसदों का साथ पाने की भी चुनौती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रेग्जिट पर दोबारा रेफरेंडम

टेरीजा मे ब्रेजिग्ट को लेकर ब्रिटेन में दोबारा रेफरेंडम (जनमत संग्रह) करवा सकती हैं. अब तक वह ऐसा करने से इनकार करती रही हैं, लेकिन कोई और रास्ता ना दिखने पर वह ऐसा कर सकती हैं. हालांकि ऐसा करने के लिए संसद की मंजूरी जरूरी है.

टेरीजा 'बेहतर' डील की ओर बढ़ें

ऐसा भी हो सकता है कि टेरीजा मे यूरोपीय संघ के साथ बातचीत करके ऐसी डील तक पहुंचें, जिसे ब्रिटेन में आसानी से स्वीकारा जा सके. इस प्रक्रिया में टेरीजा विपक्षी लेबर पार्टी को भी साथ लाने की कोशिश कर सकती हैं.

टेरीजा मे की मुश्किलें बढ़ीं (फोटो: एपी)


ईयू से ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने की मांग करें

टेरीजा मे यूरोपीय यूनियन से ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने की मांग भी कर सकती हैं. हालांकि इस पर यूरोपीय यूनियन के सहमत होने की संभावना तभी है, जब ब्रिटेन में जल्द ही चुनाव या रेफरेंडम की स्थिति बन जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jan 2019,11:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT