Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दो दुश्मन बनेंगे दोस्त? किम से मुलाकात को तैयार हुए ट्रंप

दो दुश्मन बनेंगे दोस्त? किम से मुलाकात को तैयार हुए ट्रंप

किम जोंग उन ने ट्रंप को बाकायदा न्योता भेजा था, जिसपर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हामी भर दी है. 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. 
i
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

किम- मेरे पास परमाणु बम है, और उसका बटन मेरे डेस्क पर है.

ट्रंप- मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो ज्यादा बड़ा और पावरफुल है.

ये स्टेटमेंट ऐसे ही मजाक में नहीं बल्कि दुनिया के दो पावरफुल देशों के सबसे बड़े ओहदे पर बैठे शख्स ने अपनी दुश्मनी का इजहार करते हुए दिया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन. लेकिन अब दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी और जुबानी जंग से हट कर कुछ अलग खबर आ रही है. खबर ये है कि दोनों देशों के नेता इसी साल मई में एक दूसरे से मुलकात करेंगे. जी हां, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मई में मुलाकात करेंगे.

बता दें कि उन ने ट्रंप को बाकायदा न्योता भेजा था, जिसपर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हामी भर दी है. दक्षिण कोरिया के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर चुंग इउई- योंग ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात होनी है लेकिन‘‘ वक्त और जगह तय होना बाकी है.''

ट्रंप ने कहा- जब तक समझौता नहीं होता उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे

ट्रंप ने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट कर कहा, "किम ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा की. इस दौरान उत्तर कोरिया द्वारा किसी तरह की मिसाइल का परीक्षण नहीं हुआ. अच्छी बात है लेकिन जब तक इस दिशा में एक समझौता नहीं हो जाता, उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे."

नरम पड़े किम जोंग उन

बयान पढ़ते हुए चुंग ने कहा,

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने जितनी जल्दी संभव हो सके, राष्ट्रपंति ट्रंप से मिलने की इच्छा जतायी है.

चुंग ने उत्तर कोरिया के नरम पड़ते रूख का क्रेडिट ट्रंप के नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की मदद से अपनायी गयी अधिकतम दबाव की नीति को दिया है.

न्यूक्लियर बम और मिसाइल परीक्षण नहीं करेगा उत्तर कोरिया

योंग ने कहा,

मैंने ट्रंप को बताया कि मेरी किम जोंग उन से मुलाकात हो चुकी है. वह एटमी प्रोग्राम को रोकने के पक्ष में है. उन ने ये भी कहा है कि नॉर्थ कोरिया अब कोई भी न्यूक्लियर या मिसाइल टेस्ट नहीं करेगा. उन, ट्रंप से जल्द से जल्द मुलाकात चाहता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरियाई शिष्टमंडल और राष्ट्रपति मून( जे- इन) के प्रयासों की सराहना करते हैं. वह किम जोंग- उन से मिलने का न्योता स्वीकार करेंगे, जिसके लिए समय और स्थान अभी तय होना है.'' सारा ने कहा, ‘‘ हम उत्तर कोरिया के परमाणु नि: शस्त्रीकरण को लेकर उत्साहित हैं.

बता दें कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कई सालों से कोई आधिकारिक संपर्क नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें-

ट्रंप को समझना नामुमकिन! अब कहा-किम जोंग के साथ बेहद अच्छे रिश्ते

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Mar 2018,09:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT