advertisement
आमतौर पर जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कहीं जाते हैं, तो उनके साथ गाड़ियों का एक काफिला चलता है. लेकिन नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे जरा हट के हैं, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें मार्क साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि मार्क रॉयल पैलेस में वहां के राजा से मुलाकात करने साइकिल से गए थे.
दरअसल एम्सटरडम के कई इलाकों की आबोहवा बेहद प्रदूषित है. वहां की हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसने यूरोपियन यूनियन के मानकों को पहले की पार कर लिया है. साल 2015 के बाद से ही प्रदूषण के स्तर में खतरनाक बढ़ोतरी हुई है. पीएम के इस कदम को पर्यावरण से जोड़कर देखा जा रहा है.
वैसे मार्क को साइकिल से काफी प्यार है, जून में जब पीएम मोदी नीदरलैंड गए थे, तो उन्हें मार्क रूटे ने एक साइकिल गिफ्ट की थी.
वैसे प्रधानमंत्री मार्क रूटे को अक्सर साइकिल पर सवार होकर घूमते हुए देखा गया है. मार्क अक्सर सार्वजनिक जगहों पर साइकिल के साथ नजर आ जाते हैं. मार्क लगातार 2010 से ही नीदरलैंड के पीएम हैं. अब 26 अक्टूबर को वे तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)