Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओली ने कहा-श्रीराम नेपाली, संत बोले-चीन के साए में बुद्धि भ्रष्ट

ओली ने कहा-श्रीराम नेपाली, संत बोले-चीन के साए में बुद्धि भ्रष्ट

के.पी. शर्मा ओली के भगवान राम पर दिये गये बयान पर अयोध्या के संतों और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने नाराजगी जताई है

आईएएनएस
दुनिया
Published:
ओली ने कहा-श्रीराम नेपाली, संत बोले-चीन के साए में बुद्धि भ्रष्ट
i
ओली ने कहा-श्रीराम नेपाली, संत बोले-चीन के साए में बुद्धि भ्रष्ट
(फोटो: IANS)

advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भगवान राम पर दिये गये बयान पर अयोध्या के संतों और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने नाराजगी जताई है. संतों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि अयोध्या और भगवान राम का इतिहास पूरी दुनिया को पता है. यह सर्वविदित है इसका इतिहासों, पुराणों में उल्लेख है.

'सनातनी व्यवस्था के खिलाफ बोलना उचित नहीं है'

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, "भगवान राम चक्रवर्ती सम्राट थे. नेपाल सहित अनेक देश उनके संरक्षण में रहे. अयोध्या के संबंध नेपाल से त्रेता युग से हैं. आज भी अयोध्या से बरात जनकपुर जाती है. लाखों वर्ष पुरानी परंपरा चली आ रही है. लाखों वर्ष पुरानी परंपरा और सनातनी व्यवस्था के खिलाफ बोलना उचित नहीं है. इसे रामभक्त बर्दाश्त करने वाले नहीं है. नेपाली प्रधानमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए. भगवान राम उन्हें सद्बुद्धी दे. अयोध्या तो वेद वर्णित है. इसका उल्लेख विदेशी ग्रन्थों में है. भगवान राम सर्व समाज के हैं. कण कण में व्याप्त है."

'बयान के लिए माफी मांगें ओली'

हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने कहा, "नेपाली प्रधानमंत्री के बयान इतिहास के विपरीत है. चायना के साये में चल रहे ओली की बुद्घी भ्रष्ट हो गयी है. इसलिए अनाप-सनाप बोल रहे है. नेपाली नगरिकों की भारत में आस्था है. भगवान राम वेद, उपनिषद ग्रन्थों में हर जगह व्याप्त है. नेपाली प्रधानमंत्री को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए."

विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश कुमार ने कहा, "भगवान राम का जन्म स्थल अयोध्या है. इसकी व्यख्या इतिहासों और पुराणों में है. राम के प्रति करोड़ो हिन्दुओं की आस्था है. नेपाली प्रधानमंत्री का दिमाग स्वस्थ्य नहीं है. इसलिए वह कुछ भी बोल सकते है. उनसे कोई भी कुछ बुलवा सकता है. भगवान राम वेद, रामायण या पुराण में देख लीजिए, उसमें साफ लिखा है कि जहां सरयू है, वहां अयोध्या है. इसलिए उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए."

'इसकी निंदा की जानी चाहिए'

विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, "नेपाली प्रधानमंत्री ओली का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. इसीलिए वह भारत के साथ रोटी बेटी के संबंधो को पलीता लगाने में जुटे हैं. भगवान राम के बारे में उन्हें इतिहास ,वेद पुराण और अन्य धर्मग्रन्थों को उठाकर देखना चाहिए, तब पता चल जाएगा. उनका बयान निदंनीय है. इसकी उपेक्षा की जानी चाहिए."

हनुमान गढ़ी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के महंत रामदास ने कहा कि नेपाली प्रधानमंत्री चाइना के दबाव में अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं. उनकी सरकार को इस समय वहां खुद खतरा है. ऐसे में वह पहले अपनी सरकार बचाएं. फिर अनाप-शनाप बोलें. वह हिन्दु धर्म की आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयान पर माफी मांगे.

ओली ने क्या कहा था?

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने काठमांडु में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "अयोध्या असल में नेपाल के बीरभूमि जिले के पश्चिम में स्थित थोरी शहर में है. भारत दावा करता है कि भगवान राम का जन्म वहां हुआ था. उसके इसी लगातार दावे के कारण हम मानने लगे हैं कि देवी सीता का विवाह भारत के राजकुमार राम से हुआ था. जबकि असलियत में अयोध्या बीरभूमि के पास स्थित एक गांव है. नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भारत पर सांस्तिक अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए कहा, भारत ने एक नकली अयोध्या का निर्माण किया है."

उन्होंने दावा किया कि बाल्मिकी आश्रम नेपाल में है और वह पवित्र स्थान जहां राजा दशरथ ने पुत्र के जन्म के लिए यज्ञ किया था वह रिदि है. उन्होंने कहा कि दशरथ पुत्र राम एक भारतीय नहीं थे और अयोध्या भी नेपाल में है. ओली ने अजीबोगरीब दलील देते हुए कहा कि जब संचार का कोई तरीका ही नहीं था तो भगवान राम सीता से विवाह करने जनकपुर कैसे आए?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT