Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाही उपाधियां छोड़ेंगे ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन

शाही उपाधियां छोड़ेंगे ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन

35 वर्षीय हैरी ने मई 2018 में अमेरिकी अभिनेत्री मेगन से शादी की थी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
35 वर्षीय हैरी ने मई 2018 में अमेरिकी अभिनेत्री मेगन से शादी की थी
i
35 वर्षीय हैरी ने मई 2018 में अमेरिकी अभिनेत्री मेगन से शादी की थी
(फोटो: AP)

advertisement

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ हुए समझौते के मुताबिक, शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता छोड़ने के बाद शाही उपाधि ‘रॉयल हाइनेस’ और सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इस समझौते के तहत प्रिंस हैरी और मेगन कनाडा में ज्यादा निजी वक्त बिताएंगे. बकिंघम पैलेस ने 18 जनवरी को यह ऐलान किया.

इससे पहले प्रिंस हैरी और मेगन के शाही कर्तव्यों से अलग होने की आश्चर्यजनक घोषणा के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ उनकी एक हफ्ते तक निजी वार्ताएं हुई थीं.

इस समझौते का मतलब यह हुआ कि हैरी और अमेरिकी टीवी अभिनेत्री मेगन ‘रॉयल हाइनेस’ की उपाधियों का इस्तेमाल बंद कर देंगे. हैरी की दिवंगत मां प्रिंसेस डायना ने भी 1996 में प्रिंस चार्ल्स से तलाक के बाद यह उपाधि छोड़ दी थी.

93 वर्षीय महारानी ने एक बयान में कहा, ‘‘कई महीनों की बातचीत और हाल में हुई वार्ता के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने मिलकर मेरे पोते और उसके परिवार के लिए एक रचनात्मक और सहयोगात्मक मार्ग खोज निकाला है.’’ उन्होंने कहा कि उनके हर कदम पर पिछले दो साल से जिस तरह नजर रखी जा रही है, उसके परिणामस्वरूप उनके सामने आने वाली चुनौतियों को वह समझती हैं और एक ज्यादा स्वतंत्र जीवन जीने की उनकी इच्छा का समर्थन करती हैं.

महारानी का इशारा उन घटनाओं की ओर था, जब हैरी एवं मेगन के निजी जीवन में ‘‘ताक-झांक’’ करने को लेकर दंपती ने अक्टूबर में कई अखबारों के खिलाफ मुकदमा किया था.

हैरी और मेगन अभी तक ‘ड्यूक एवं डचेज ऑफ ससेक्स’ के तौर पर जाने जाते थे. महारानी ने कहा कि उन्हें खासकर मेगन पर गर्व है जो बहुत जल्द परिवार का हिस्सा बन गईं. उन्होंने दंपती को खुशहाल और शांतिपूर्ण नए जीवन की शुभकामनाएं दीं.

बकिंघम पैलेस ने एक और बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन ‘‘हिज रॉयल हाइनेस’’ और ‘‘हर रॉयल हाइनेस’’ की उपाधि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

बयान में कहा गया है, ‘‘नई व्यवस्था के मुताबिक, वे समझते हैं कि उन्हें आधिकारिक सैन्य नियुक्तियों समेत शाही कर्तव्यों से पीछे हटने की जरूरत है. उन्हें शाही कर्तव्यों के लिए अब पब्लिक फंड नहीं मिल पाएगा.’’

बयान में बताया गया कि दंपती विंडसर कैसल स्थित घर की मरम्मत पर खर्च हुए करदाताओं के 24 लाख पाउंड की राशि वापस करेंगे. ब्रितानी मीडिया का बड़ा धड़ा कयास लगा रहा है कि यह फैसला महारानी का हैरी और मेगन के स्वच्छंद तौर तरीकों के लिए उन्हें सजा देने का एक तरीका है.

दंपती अपने भावी उपक्रमों के लिए वैश्विक ट्रेडमार्क के तौर पर ‘ससेक्स रॉयल’ ब्रांड का पंजीकरण कराना चाहता है. बता दें कि हैरी और मेगन ने अपनी इस योजना के ऐलान से पूरे देश को चौंका दिया था कि वे ब्रिटेन और अमेरिका के बीच अपना समय बिताने के लिए खुद को शाही भूमिका से अलग कर रहे हैं.

दोनों ने महारानी से सलाह मशविरा किए बिना यह घोषणा की थी जिसे ब्रिटेन के शाही खानदान के भीतर बिखराव के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने आठ महीने के बेटे आर्ची के साथ ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका में समय बिताने के लिए यह कदम उठा रहे हैं.

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हटकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान महारानी को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा.’’

35 वर्षीय हैरी ने मई 2018 में अमेरिकी अभिनेत्री मेगन से शादी की थी. साल 2019 दोनों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था. उस समय दोनों ने एक टेलीविजन डॉक्टयुमेंट्री में अपनी भूमिकाओं पर मीडिया की रिपोर्टों पर नाराजगी जाहिर की थी.

इसके साथ ही पिछले दो साल से दोनों डचेज आफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन के जन्मदिन समारोहों में भी शामिल नहीं हुए थे. इससे इन अफवाहों को हवा मिली कि शाही परिवार में प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी यानी दोनों भाइयों में अनबन चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jan 2020,10:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT