फेसबुक पर प्रिंस हैरी का LIVE HIV टेस्ट: पास या फेल?

प्रिंस हैरी का सोशल मीडिया पर लाइव HIV टेस्ट कराने का फैसला, इसके खिलाफ चल रही लड़ाई का एक महत्वपूर्ण क्षण है.

कौशिकी कश्यप
दुनिया
Published:
एचआईवी टेस्ट कराते प्रिंस हैरी. (फोटो: Twitter)
i
एचआईवी टेस्ट कराते प्रिंस हैरी. (फोटो: Twitter)
null

advertisement

ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस हैरी ने सोशल मीडिया पर लाइव एचआईवी टेस्ट करा कर एक अनोखी पहल की है. प्रिंस का टेस्ट लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में किया गया जिसका लाइव वीडियो शाही परिवार के फेसबुक पेज पर प्रसारित किया गया.

उनकी मां वेल्स प्रिंसेस डायना भी एक एड्स चैरिटी की मुखर समर्थक थी और उन्होंने भी इस बीमारी से संबंधित ग्लोबल मिथकों को तोड़ने में अपना विशेष योगदान दिया था.

अब प्रिंस हैरी डायना के किए गए काम को आगे बढ़ा रहे हैं. फेसबुक पर लाइव एचआईवी टेस्ट करा कर उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि यह जाँच कितनी आसानी से कराई जा सकती है.

टेस्ट रिजल्ट- प्रिंस का एचआईवी टेस्ट निगेटिव आया.

जांच के लिए किया जागरुक

प्रिंस हैरी. (फोटो: Twitter)

31 वर्षीय हैरी ने जांच के बाद कहा “यह आश्चर्यजनक है. यह इतनी जल्दी कैसे हो गया!”

आप एक आदमी हों, औरत हों, समलैंगिक हों, काले या सफेद हों चाहे तुम अदरक ही क्यों न हो.. तुम क्यों नहीं आकर टेस्ट कराते?
प्रिंस हैरी

इयान ग्रीन, टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “प्रिंस हैरी का सोशल मीडिया पर लाइव एचआईवी टेस्ट कराने का फैसला, एचआईवी के खिलाफ चल रही लड़ाई का एक महत्वपूर्ण क्षण है”.

(फोटो: Twitter)
न केवल यह एचआईवी की महामारी से निपटने के लिए उनकी रॉयलटी की वास्तविकता और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है बल्कि यह दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए एक संदेश भी देता है कि एचआईवी टेस्ट कितना आसान, त्वरित और बिना किसी डर की आशंका से करवाया जा सकता है.
इयान ग्रीन, टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(फोटो: Twitter)

1987 में हैरी की मां डायना की एक एचआईवी पॉजिटिव आदमी के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो काफी मशहूर हुई थी. यह तस्वीर तब सामने आई थी जब एड्स की बीमारी चरम पर थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT