Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैरी और मेगन की शाही शादी हुई पूरी, भारत की ओर से अनोखा गिफ्ट

हैरी और मेगन की शाही शादी हुई पूरी, भारत की ओर से अनोखा गिफ्ट

हैरी और मेगन की शादी दुनिया के सबसे पुराने महलों में से एक सेंट जॉर्ज चैपल,विंडसर कासेल में हुई

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
प्रिंस हैरी और अमेरिकी ऐक्ट्रेस मेगन मर्केल बन गए पति पत्नी
i
प्रिंस हैरी और अमेरिकी ऐक्ट्रेस मेगन मर्केल बन गए पति पत्नी
(फोटो: AP)

advertisement

प्रिंस हैरी और अमेरिकी ऐक्ट्रेस मेगन मर्केल की शाही शादी पूरी हो गई है. ब्रिटेन के विंडसर कैसल में स्थित सेंट चार्ज चैपल चर्च में दोनों एक दूजे के हो गए. ये दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में एक है.

भारत का अनोखा तोहफा

पेटा ने प्रिंस हैरी और मेगन को शादी के उपहार में सांड भेंट करने का फैसला लिया. इसका नाम ‘मैरी’ है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के डिब्बेवालों ने मेगन के लिए लाल बाग की पारंपरिक मराठी साड़ी, मंगलसूत्र और चूड़ियां तोहफे में भेजी हैं. हैरी के लिए केसरिया रंग की पगड़ी और कुर्ता-पजामा भेंट किया जाएगा.

ब्रिटिश राजघराने से मुंबई के डिब्बेवालों की दोस्ती साल 2003 की प्रिंस चार्ल्स की भारत यात्रा के दौरान शुरू हुई थी. 2005 में चार्ल्स ने डिब्बेवालों को कैमिला पार्कर से हुई अपनी शादी का बुलावा भी भेजा था.

दुनिया का सबसे पुराना महल बना वैन्यू

हैरी और मेगन की शादी दुनिया के सबसे पुराने महलों में से एक सेंट जॉर्ज चैपल,विंडसर कासेल में हुई. इस शादी में करीब 2000 लोग शामिल हुई. जिनमें से 200 परिवार चैरिटी, 600 शाही परिवार और 100 स्कूली बच्चे थे.

शादी में ड्रेस कोड था. इसमें पुरुष मिलिट्री यूनिफॉर्म और महिलाएं डे ड्रेस (एक तरह का गाउन) और हैट पहनकर आईं. इस शादी में कुल 32 मिलियन पाउंड तकरीबन 293 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फोटो:Twitter 

कांच का रिसेप्शन हॉल

हैरी और मेगन की शादी के लिए एक खास रिसेप्शन हॉल तैयार किया गया. ये रिसेप्शन हॉल पूरा कांच का बना है. इस हॉल को पूरी तरह फूलों से सजाया गया. इस शादी में सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था में 268 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वेडिंग केक करीब 45 लाख रुपये का है.

हैरी के पिता ने निभाई दुल्हन के पिता की रस्में

खास बात ये कि इस शादी में एक अनोखी परंपरा देखने को मिली कि एक ससुर ने अपनी बहू के पिता बन कर सभी रस्में निभाईं. दरअसल, मेगन के पिता काफी बीमार हैं, इसलिए वो इस शादी में शामिल नहीं हो पाए.

प्रियंका चोपड़ा को न्योता

भारत की तरफ से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी प्रिंस की शादी में शामिल हुईं. इसके अलावा सुहानी जलोटा भी इस शादी में शामिल हुई. प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी सीरीज क्‍वांटिको का हिस्‍सा हैं. अमेरिकी सिनेमा से जुड़े होने की वजह से प्रियंका और मेगन के बीच अच्छी दोस्‍ती है. यही वजह है कि मेगन ने उन्‍हें न्योता भेजा है.

मर्केल और प्रिंस की मुलाकात जुलाई 2016 में ब्लाइंड डेट में हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2018,03:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT