Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queen Elizabeth II के निधन पर दुनिया भर के अखबारों ने क्या लिखा?

Queen Elizabeth II के निधन पर दुनिया भर के अखबारों ने क्या लिखा?

Queen Elizabeth II अपने पीछे चार बच्चे, आठ पोते और 12 परपोते छोड़ गईं हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>"हमारा दिल टूटा"- Queen Elizabeth II के निधन पर दुनिया के अखबारों ने क्या लिखा</p></div>
i

"हमारा दिल टूटा"- Queen Elizabeth II के निधन पर दुनिया के अखबारों ने क्या लिखा

फोटो- ट्विटर

advertisement

ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे वक्त तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II Death) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. एलिजाबेथ यूके के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड समेत 15 देशों की हेड ऑफ द स्टेट थीं.

आइए देखते हैं दुनिया के अखबारों ने महारानी एलिजाबेथ के निधन पर क्या लिखा?

यूके के एक प्रसिद्ध अखबार 'द सन' ने महारानी एलिजाबेथ की दो तस्वीरें लगाईं और लिखा है 'हम आपसे प्यार करते थे'. साथ ही इसमें लिखा गया है कि उनके गुजर जाने से "उनके ऐतिहासिक शासन का अंत" हो गया है और इसकी वजह से काफी दुख हुआ है. अखबार में यह भी पूछा गया है कि क्या अंतिम संस्कार के दिन को बैंक अवकाश घोषित किया जा सकता है.

द सन

फोटो- ट्विटर

यूके का अखबार 'द मिरर' ने तस्वीर के साथ सरलता से लिखा है 'थैंक्यू'. इसमें आगे ये भी लिखा गया है कि महारानी अपने पीछे चार बच्चे, आठ पोते और 12 परपोते छोड़ गईं हैं.

डेली मिरर

फोटो- ट्विटर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'डेली एक्सप्रेस' ने महारानी की तस्वीर के साथ लिखा है कि 'हमारी प्यारी रानी का निधन हो चुका है'. आगे इस अखबार ने लिखा है कि कैसे ब्रिटेनवासियों के दुख से सड़कों पर तक पानी भर गया है और "दुख में रोती हुई भीड़" ने बकिंघम पैलेस के बाहर राष्ट्रगान गाया.

डेली एक्सप्रेस

फोटो- ट्विटर

'डेली मेल' ने एक स्पेशल एडिशन निकालते हुए लिखा है, "हमारा दिल टूट गया है". आगे लिखा है कि "यह अकल्पनीय लगता है. वह सबसे बुद्धिमान और सबसे दृढ़ महिला थी, हमारा मार्गदर्शक प्रकाश चला गया है."

डेली मेल

फोटो- ट्विटर

ऑस्ट्रेलिया के 'द ऑस्ट्रेलियन' ने लिखा है "अलविदा हमारी प्यारी क्वीन". आगे लिखा है कि, ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी के कार्यकाल को उनके देश के प्रति प्रतिबद्धता की अटूट भावना से परिभाषित किया जा सकता है.

द ऑसेट्रेलियन

फोटो- ट्विटर

यूके के 'आई' (I) और मेट्रो नाम के अखबार ने अपना पहला पन्ना महारानी एलिजाबेथ के नाम किया.

मेट्रो

फोटो- ट्विटर

आई

फोटो- ट्विटर

'द टाइम्स' ने लिखा है..."डेथ ऑफ द क्वीन" साथ ही लिखा रानी के दौर में "विशाल सामाजिक, भौतिक और तकनीकी परिवर्तन हुआ". अखबार यह भी लिखता है कि, "कौन विश्वास करेगा कि जिस रानी को हम एक बार जानते थे वह लंदन 2012 ओलंपिक के उद्घाटन के समय जेम्स बॉन्ड के साथ एक स्टंट में भाग लेने के लिए सहमत होगी? इन सबसे ऊपर, अखबार लिखता है "वह इस देश में राजशाही को बचाने वाली महिला थीं".

द टाइम्स

फोटो- ट्विटर

'द गार्डियन' ने भी अपना पहला पेज क्वीन के नाम समर्पित किया.

द गार्डियन

फोटो- ट्विटर

'द डेली टेलिग्राफ' ने महारानी की तस्वीर के साथ लिखा है कि, "दुख वह कीमत है जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं".

द डेली टेलीग्राफ

फोटो- ट्विटर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT