Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑपरेशन लंदन ब्रिज: महारानी के निधन के बाद क्या करेगी UK की सरकार, प्लान हुआ लीक

ऑपरेशन लंदन ब्रिज: महारानी के निधन के बाद क्या करेगी UK की सरकार, प्लान हुआ लीक

Queen Elizabeth के निधन के 10 दिन बाद राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>लीक हुआ ऑपरेशन लंदन ब्रिज</p></div>
i

लीक हुआ ऑपरेशन लंदन ब्रिज

(फोटो - अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

95 वर्षीय इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की मृत्यु और उसके बाद लॉ-एंड-आर्डर की स्थिति को संभालने को लेकर UK की सरकार कितनी गंभीर है, इसका खुलासा एक लीक हुए डॉक्यूमेंट से हुआ है. इसके अनुसार सरकार महारानी के निधन के बाद सिक्योरिटी ऑपरेशन के रूप में शाही परिवार और सरकार के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लैकआउट करेगी और रीट्वीट पर बैन लगाएगी .

“ऑपरेशन लंदन ब्रिज” कोडनाम वाले इस प्लान का कुछ हिस्सा पहली बार 2017 में न्यूजपेपर गार्जियन के हाथ लगा था लेकिन अब मीडिया हाउस ‘पोलिटिको’ को हाथ पूरा डॉक्यूमेंट लगा है. “ऑपरेशन लंदन ब्रिज” महारानी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था के पैमाने और सरकार की चिंताओं के बारे में स्पष्ट संकेत देता है.

सोशल मीडिया पर होगा कड़ा नियंत्रण

“ऑपरेशन लंदन ब्रिज” में सोशल मीडिया स्ट्रैटजी एक प्रमुख अंग है.डॉक्यूमेंट के अनुसार शाही परिवार की वेबसाइट को एक ब्लैकआउट किया जायेगा और महारानी की मृत्यु की पुष्टि करने वाला एक छोटा सा बयान जारी किया जायेगा .

दूसरी तरफ सरकार की वेबसाइट, gov.uk और अन्य सभी सरकारी सोशल मीडिया पेज एक काला बैनर लगाएंगे. उस समय कोई भी गैर-जरूरी कंटेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा और सरकार के संचार प्रमुख द्वारा मंजूरी दिए जाने तक रीट्वीट पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निधन के 10 दिन बाद किया जाएगा राजकीय अंतिम संस्कार

“ऑपरेशन लंदन ब्रिज” के अनुसार महारानी के ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर पैलेस तक एक जुलूस के साथ ले जाने की योजना है. यहां पर उनका शरीर जो जनता के लिए तीन दिनों तक 23-23 घंटे तीन के लिए खुला रहेगा. वीआईपी के लिए टाइम स्लॉट वाले टिकट जारी किए जाएंगे.

महारानी के निधन के 10 दिन बाद राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा और इसे "राष्ट्रीय शोक के दिन" के रूप में मनाया जाएगा. हालांकि यह आधिकारिक बैंक अवकाश नहीं होगा. यदि यह वीकडे पर पड़ता है तो यह नियोक्ताओं के विवेक पर छोड़ दिया जाएगा कि वे अपने कर्मचारियों को छुट्टी का दिन देंगे या नहीं देंगे.

महारानी की मृत्यु पर प्रधान मंत्री को एक सिविल सेवक द्वारा सूचित किया जाएगा कि "लंदन ब्रिज डाउन है", जबकि मृत्यु की घोषणा पीए मीडिया वायर पर एक न्यूज़फ्लैश के माध्यम से की जाएगी .

“ऑपरेशन लंदन ब्रिज” के बाद होगा “ऑपरेशन स्प्रिंग टाइड”

जहां “ऑपरेशन लंदन ब्रिज” महारानी के निधन से जुड़ा है वही “ऑपरेशन स्प्रिंग टाइड” कीयोजनाएं यह निर्धारित करती हैं कि चार्ल्स उसके बाद कैसे सिंहासन पर काबिज होंगे .रक्षा मंत्रालय सभी सलामी स्टेशनों पर तोपों की सलामी की व्यवस्था करेगा और राष्ट्रीय दो मिनट के मौन की घोषणा की जाएगी .यूके की संसद और स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड की विधायिका स्थगित हो जाएगी .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT