Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queen Elizabeth II Funeral: 100 से ज्यादा बिग स्क्रीन,जानें क्या-क्या है तैयारी?

Queen Elizabeth II Funeral: 100 से ज्यादा बिग स्क्रीन,जानें क्या-क्या है तैयारी?

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार कैसे देख सकते हैं?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Queen Elizabeth II का अंतिम संस्कार कल, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारियां</p></div>
i

Queen Elizabeth II का अंतिम संस्कार कल, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारियां

फोटोः क्विंट

advertisement

10 दिनों के आधिकारिक शोक के बाद आज (19 सितंबर) को लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार किया जाना है. भारतीय समयानुसार यह दोपहर 3.30 बजे होगा. आज सेंट्रल लंदन में लगभग दस लाख लोगों के आने की संभावना है. साथ ही साथ यहां दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य नेता भी यहां मौजूद होंगे. इसमें दुनियाभर के करीब 2000 मेहमान शिरकत करेंगे.

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. ऐसे में जानते हैं कि सोमवार को महारानी का अंतिम संस्कार कब और कैसे होगा?

महारानी का अंतिम संस्कार कितने बजे होगा?

  • महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार ब्रिटिश समय के अनुसार, 19 सितंबर सोमवार को 11:00 होगा.

  • भारत में इसे सोमवार को 3.30 बजे शाम को देखा जा सकता है.

महारानी को पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया जाएगा

महारानी के शाही ताबूत को जुलूस की शक्ल में पैलेस आफ वेस्टमिंस्टर के वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर एबे ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार की रस्में सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे) शुरू होंगी और करीब एक घंटे बाद दो मिनट के राष्ट्रीय मौन के साथ संपन्न होगी. समारोह लगभग दो घंटे तक चलेगा. इस दौरान बिगुल बजाकर महारानी को अंतिम विदाई दी जाएगी.

इसके बाद एक सार्वजनिक जुलूस दोपहर 12.15 बजे शुरू होगा और दिवंगत महारानी का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबे से लंदन के वेलिंग्टन आर्च ले जाया जाएगा और वहां से उसका विंडसर का सफर शुरू होगा.

सोमवार की शाम को एक निजी शाही रस्म में महारानी को किंग जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा.  

महारानी के अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लंदन के मेयर सादिक खान ने एपी से बताया कि सोमवार को होने वाला दिवंगत महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार ‘‘अभूतपूर्व’’ सुरक्षा चुनौती है, क्योंकि मध्य लंदन में हजारों लोग जुटे हैं, जबकि दुनिया भर के शाही परिवार के सदस्यों के अलावा विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेता अतिथियों की 500 लोगों की सूची में शामिल हैं.

लंदन के इतिहास में यह सबसे जटिल सुरक्षा अभियान होगा. 10,000 से अधिक पुलिस अधिकारी सोमवार को ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि सैकड़ों स्वयंसेवी मार्शल और सशस्त्र बलों के जवान भी महारानी की अंतिम यात्रा के मार्ग पर तैनात रहेंगे.
स्टुअर्ट कंडी, उप सहायक आयुक्त, मेट्रोपॉलिटन पुलिस, लंदन

कहां होगा महारानी का अंतिम संस्कार?

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार का आयोजन ब्रिटेन के ऐतिहासिक चर्च लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया जाएगा. यह वही जगह है, जहां ब्रिटेन के राजाओं और रानियों को ताज पहनाया जाता है.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथे को 142 नाविकों द्वारा खींची गई रॉयल नेवी के स्टेट गन कैरिज पर ले जाया जाएगा. गाड़ी को आखिरी बार 1979 में प्रिंस फिलिप के चाचा, लॉर्ड माउंटबेटन के अंतिम संस्कार के लिए देखा गया था और 1952 में रानी के पिता जॉर्ज VI के लिए इस्तेमाल किया गया था

महारानी के अंतिम संस्कार में पूरे ब्रिटेन में 2 मिनट का रहेगा मौन

महारानी के अंतिम संस्कार के समय पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का राष्ट्रीय मौन रहेगा. समारोह लगभग दो घंटे तक चलेगा. इस दौरान बिगुल बजाकर महारानी को अंतिम विदाई दी जाएगी.

कहां देख सकते हैं महारानी का अंतिम संस्कार?

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार का लाइव टेलिकॉस्ट ब्रिटेन की लगभग सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. यह डेली मेल, द टेलीग्राफ और स्काई न्यूज पर भी लाइव होगा. इसके अलावा, एनबीसी, सीएनएन और एबीसी न्यूज चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकॉस्ट किया जाएगा. बीबीसी आईप्लेयर पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

इसके अलावा भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. पूरे ब्रिटेन के सार्वजनिक पार्कों और जगहों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर महारानी के अंतिम संस्कार को दिखाया जाएगा. अंतिम संस्कार को लंदन के हाइड पार्क के साथ-साथ शेफील्ड, बर्मिंघम, कार्लिस्ले, एडिनबर्ग, कोलेराइन, बेडफोर्ड, ब्रैडफोर्ड, कोवेंट्री, एक्सेटर, लीड्स, मैनचेस्टर और न्यूकैसल के स्थानों में प्रदर्शित किया जाएगा. पूरे ब्रिटेन में लगभग 125 सिनेमाघर भी इस कार्यक्रम को प्रदर्शित करेंगे.

बता दें, 8 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था जिसके बाद अब 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Sep 2022,11:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT