Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जर्मनी में बोले राहुल, नोटबंदी-GST की वजह से हो रही है लिंचिंग

जर्मनी में बोले राहुल, नोटबंदी-GST की वजह से हो रही है लिंचिंग

4 दिन की ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा पर हैं राहुल गांधी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जर्मनी में राहुल गांधी
i
जर्मनी में राहुल गांधी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

  • जर्मनी में बोले राहुल गांधी-GST,नोटबंदी,लिंचिंग से गुस्से में है भारत
  • 2014 के बाद आई मोदी सरकार ने देश में बदलाव के आइडिया पर ही हमला किया है: राहुल  गांधी
  • देश में  रोजगार की समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ये बात मानने को तैयार ही नहीं: राहुल
  • दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित देश भारत नहीं है: राहुल गांधी

पीएम नहीं मानते कि रोजगार की समस्या है: राहुल गांधी

जर्मनी से मोदी सरकार पर हमलावर होते राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार से लेकर रोजगार तक की दिक्कत गिनाई. राहुल गांधी ने कहा, फिलहाल देश में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ये मानते ही नहीं. राहुल ने कहा, समस्या जब मानी ही नहीं जाएगी तो उसका समाधान कैसे होगा.

जब राहुल गांधी से पूछा गया- आखिर पीएम मोदी के गले क्यों लगे?

जर्मनी में राहुल गांधी से जब ये सवाल पूछा गया कि आप संसद में पीएम मोदी के गले क्यों लगे? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप से कोई नफरत करता है तो आप उसका जवाब नफरत से मत दीजिए. राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने मुझे लेकर कई बार हेट स्पीच दी, मैं उन्हें बताना चाहता था कि दुनिया इतनी भी बुरी नहीं है और मैं उनके गले लग गया. राहुल गांधी ने कहा, यही चीज महात्मा गांधी ने भी हमें सिखाई है.

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि संसद में मैंने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया तो मेरी ही पार्टी के भीतर कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

GST,नोटबंदी,लिंचिंग से गुस्से में भारत: राहुल गांधी

जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल लिंचिंग, जीएसटी, नोटबंदी के कारण गुस्से में हैं. जबरदस्ती के टैक्स थोपे गए हैं और दलित डरता है कि कहीं भीड़ उसे शिकार न बना दे.

राहुल गांधी के संबोधन की खास बातें

  • अगर आप छोटी जाति से हैं तो आप सबके साथ पानी नहीं पी सकते थे, अगर छोटी जाति के हैं तो बड़ी जाति के लोगों के साथ बैठ नहीं सकते थे. ये 70 साल पहले की बात थी. कहीं जा नहीं सकते थे.
  • लेकिन इसके बाद भारत में बदलाव शुरू किया, शुरुआत में इसकी गति धीमी थी. बाद में तेजी से बदलाव हुआ. लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने लगे.
  • ये सिर्फ भारतीय संविधान के कारण ही हुआ. एक व्यक्ति एक वोट के कारण हुआ.
  • भारत में इस बदलाव के पीछे की वजह है कि देश के हर शख्स को इस बदलाव से जोड़ा गया.
  • वर्तमान सरकार में दलित सुरक्षित नहीं है, किसानों परेशान हैं. देश के बदलाव में जो आइडिया काम कर रहे थे, बीजेपी सरकार ने उस आइडिया पर ही हमला किया है

जर्मनी में राहुल गांधी का संबोधन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी में स्टूडेंट्स और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर बताया कि राहुल का ये संबोधन हैमबर्ग के स्कूल में होने जा रहा है.

राहुल गांधी ब्रिटेन और जर्मनी के दौरे पर हैं. वो 22 और 23 अगस्त को जर्मनी में रहेंगे. इसके बाद 24 और 25 अगस्त को लंदन में होंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष एनआरआई, राजनेताओं, छात्रों, एकेडमिक्स और मीडिया से बातचीत करेंगे.

राहुल गांधी की ये यात्रा प्रवासी भारतीयों से संपर्क बनाने रखने के लिए पार्टी की रणनीति का हिस्‍सा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2018,09:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT