advertisement
जर्मनी से मोदी सरकार पर हमलावर होते राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार से लेकर रोजगार तक की दिक्कत गिनाई. राहुल गांधी ने कहा, फिलहाल देश में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ये मानते ही नहीं. राहुल ने कहा, समस्या जब मानी ही नहीं जाएगी तो उसका समाधान कैसे होगा.
जर्मनी में राहुल गांधी से जब ये सवाल पूछा गया कि आप संसद में पीएम मोदी के गले क्यों लगे? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप से कोई नफरत करता है तो आप उसका जवाब नफरत से मत दीजिए. राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने मुझे लेकर कई बार हेट स्पीच दी, मैं उन्हें बताना चाहता था कि दुनिया इतनी भी बुरी नहीं है और मैं उनके गले लग गया. राहुल गांधी ने कहा, यही चीज महात्मा गांधी ने भी हमें सिखाई है.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि संसद में मैंने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया तो मेरी ही पार्टी के भीतर कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगा.
जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल लिंचिंग, जीएसटी, नोटबंदी के कारण गुस्से में हैं. जबरदस्ती के टैक्स थोपे गए हैं और दलित डरता है कि कहीं भीड़ उसे शिकार न बना दे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी में स्टूडेंट्स और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर बताया कि राहुल का ये संबोधन हैमबर्ग के स्कूल में होने जा रहा है.
राहुल गांधी ब्रिटेन और जर्मनी के दौरे पर हैं. वो 22 और 23 अगस्त को जर्मनी में रहेंगे. इसके बाद 24 और 25 अगस्त को लंदन में होंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष एनआरआई, राजनेताओं, छात्रों, एकेडमिक्स और मीडिया से बातचीत करेंगे.
राहुल गांधी की ये यात्रा प्रवासी भारतीयों से संपर्क बनाने रखने के लिए पार्टी की रणनीति का हिस्सा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)