Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेसिडेंट ट्रंप को भेजा गया 'रायसिन' से भरा जहरीला पैकेज

प्रेसिडेंट ट्रंप को भेजा गया 'रायसिन' से भरा जहरीला पैकेज

रायसिन का कोई भी एंटीडोट नहीं है, इसे खाने वाले व्यक्ति को इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो जाती है और उसकी मौत तय होती है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजा गया जहरीला पैकेज
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजा गया जहरीला पैकेज
(फोटो: ट्विटर- POTUS)

advertisement

वाशिंगटन में सुरक्षाबलों ने प्रेसिडेंट ट्रंप को भेजा जा रहा एक जहरीला पैकेज हासिल करने में कामयाबी पाई है. घटना इस हफ्ते की शुरुआत की है, लेकिन इसका खुलासा बाद में हुआ है.

इस पैकेज के कनाडा से आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें प्रेसिडेंट ट्रंप तक पहुंचने वाले पत्रों और पैकेज की व्हॉइट हॉउस से बाहर एक जगह पर जांच की जाती है. वहीं यह पैकेज पकड़ में आ गया.

मामले में FBI, अमेरिकी पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस और गुप्तचर एजेंसियां जांच कर रही हैं. वहीं रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने शनिवार को कहा है कि वे FBI के साथ मिलकर "व्हॉइट हॉउस भेजे गए संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं."

फिलहाल ट्रंप प्रशासन ने इस पैकेज की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन अमेरिकी मीडिया के बड़े हिस्से ने इस खबर को चलाया है.

CNN ने शनिवार को बताया कि पैकेज में जहरीले "रायसिन" पदार्थ की पुष्टि करने के लिए दो टेस्ट किए गए थे. रायसिन, कास्तर फलियों से निकाला जाने वाला बेहद जहरीला पदार्थ होता है. इसका इस्तेमाल अकसर टेरर अटैक में किया जाता है.

अगर कोई इसका सेवन कर लेता है तो उसे उल्टियां होने लगती हैं और पेट के अंदर इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो जाती है. किडनी और दूसरे अंगों के फेल होने की संभवना भी बढ़ जाती है.

अभी तक रायसिन के लिए कोई एंटी़डोट भी मालूम नहीं है. किसी व्यक्ति के इसे खाने के 36 से 72 घंटे के भीतर उसकी मौत हो जाती है.

पढ़ें ये भी: यौन शोषण के आरोपों पर बोले अनुराग कश्यप-मुझे चुप कराने की कोशिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT