advertisement
वाशिंगटन में सुरक्षाबलों ने प्रेसिडेंट ट्रंप को भेजा जा रहा एक जहरीला पैकेज हासिल करने में कामयाबी पाई है. घटना इस हफ्ते की शुरुआत की है, लेकिन इसका खुलासा बाद में हुआ है.
इस पैकेज के कनाडा से आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें प्रेसिडेंट ट्रंप तक पहुंचने वाले पत्रों और पैकेज की व्हॉइट हॉउस से बाहर एक जगह पर जांच की जाती है. वहीं यह पैकेज पकड़ में आ गया.
मामले में FBI, अमेरिकी पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस और गुप्तचर एजेंसियां जांच कर रही हैं. वहीं रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने शनिवार को कहा है कि वे FBI के साथ मिलकर "व्हॉइट हॉउस भेजे गए संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं."
CNN ने शनिवार को बताया कि पैकेज में जहरीले "रायसिन" पदार्थ की पुष्टि करने के लिए दो टेस्ट किए गए थे. रायसिन, कास्तर फलियों से निकाला जाने वाला बेहद जहरीला पदार्थ होता है. इसका इस्तेमाल अकसर टेरर अटैक में किया जाता है.
अगर कोई इसका सेवन कर लेता है तो उसे उल्टियां होने लगती हैं और पेट के अंदर इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो जाती है. किडनी और दूसरे अंगों के फेल होने की संभवना भी बढ़ जाती है.
अभी तक रायसिन के लिए कोई एंटी़डोट भी मालूम नहीं है. किसी व्यक्ति के इसे खाने के 36 से 72 घंटे के भीतर उसकी मौत हो जाती है.
पढ़ें ये भी: यौन शोषण के आरोपों पर बोले अनुराग कश्यप-मुझे चुप कराने की कोशिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)