advertisement
आने वाली 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का मेगा इवेंट होगा. इस भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. लेकिन भारत ही नहीं कई अन्य देशों में भी इस दिन को खास बनाने की कोशिश चल रही है. 5 अगस्त को न्यू यॉर्क सिटी के फेमस टाइम्स स्क्वॉयर पर थ्रीडी बीम्स के जरिए भगवान राम और पीएम मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगीं. राम मंदिर शिलान्यास के इस इवेंट के लिए ये विज्ञापन दिया गया है.
तो राम मंदिर भूमि पूजन वाले दिन न्यू यॉर्क में इस तरह के विज्ञापन के क्या मायने हैं? साथ ही इस विज्ञापन पर कितना खर्च होने वाला है. चलिए हम आपको बताते हैं.
दुनियाभर में कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां पर लाखों लोग रोजाना आते हैं. लेकिन न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर रोजाना और सालाना जितने लोग आते हैं उतने दुनिया में किसी भी जगह नहीं आते. टूरिस्ट्स के लिए ये जगह सबसे पसंदीदा है.
टाइम्स स्क्वॉयर में लोग सिर्फ घूमने ही नहीं आते हैं, बल्कि यहां पर लाखों लोग काम भी करते हैं. ये एक काफी व्यस्त कमर्शियल एरिया भी है. घूमने वालों की अगर बात करें तो यहां पर सूरज ढलने के बाद सबसे ज्यादा लोग आते हैं. जिसके चलते यहां पर रात को किसी भी चीज का विज्ञापन काफी असरदार साबित होता है. कई बड़ी कंपनियां इसी वक्त को चुनती हैं. बताया गया है कि शाम 7 बजे से लेकर रात 1 बजे तक यहां पर 85 हजार लोग रोजाना आते हैं.
अब आपने इस सबसे फेमस जगह के बारे में ये जान लिया कि कितने लाख लोग रोजाना यहां से गुजरते हैं या फिर यहां घूमने आते हैं. तो अब जानिए कि आखिर इस जगह पर किसी भी विज्ञापन के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इंटरनेट पर कई जगह इसकी कीमत बताई गई है. जिसमें कहा गया है कि एक साल के लिए टाइम्स स्क्वॉयर पर विज्ञापन के लिए 1.1 मिलियन से लेकर 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
इसका मतलब टाइम्स स्क्वॉयर विज्ञापनों के लिए दुनिया में सबसे मंहगी जगहों में से एक है. ऑनलाइन सर्च करने पर पता चला कि गूगल और फेसबुक पर विज्ञापनों के मुकाबले टाइम्स स्क्वॉयर में विज्ञापन की 4.25 गुना ज्यादा कीमत है.
अमेरिकन इंडियन पब्लिक अफेयर्स कमेटी के प्रेसिडेंट जगदीश सेवानी ने बताया कि इस ऐतिहासिक पल को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. टाइम्स स्क्वॉयर की एक बड़ी नैस्डैक स्क्रीन और 17,000 स्क्वॉयर फुट की रैप-अराउंड एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन को इसके लिए बुक किया गया है. बताया गया है कि ये टाइम्स स्क्वॉयर की सबसे ऊंची एलईडी स्क्रीन है. 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक इस स्क्रीन पर हिंदी और इंग्लिश में जय श्री राम लिखा हुआ दिखेगा, साथ ही भगवान राम की तस्वीर, पीएम मोदी की भूमि पूजन की तस्वीरें भी इस स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगी. साथ ही यहां पर भारतीय समुदाय के लोग भी इकट्ठा होंगे और एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)