advertisement
यूएस फेडरल इमिग्रेशन एजेंसी के अनुसार, अमेरिका (America) में काम करने वालों के लिए एच-1बी (H-1B) वीजा का रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हो रहा है. जानकारी के अनुसार एच-1बी वीजा का यह रजिस्ट्रेशन वित्तीय वर्ष 2023 के लिए होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 मार्च तक जारी रहेगी. चुने गए सफल आवेदकों को 31 मार्च तक ऑनलाइन सूचित किया जाएगा.
यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने एक बयान में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 H-1B कैप के लिए प्रारंभिक रजिस्ट्रेशन अवधि 1 मार्च को दोपहर में खुलेगी और 18 मार्च, 2022 को दोपहर तक चलेगी.
एच-1बी वीजा एक गैर -आप्रवासी वीजा है और यह गैर-प्रवासियों को अमेरिका में कामगार के तौर पर रखने का एक जरिया होता है. इस वीजा के वजह से अमेरिका में लोगों को 6 साल तक रहने की इजाजत होती है. इस वीजा के जरिए अमेरिकी कंपनी भारतीय पेशेवरों और अन्य देशों के पेशेवरों को काम पर रख सकती है. प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए इस पर निर्भर हैं.
अमेरिका में अक्तूबर में शुरू होने वाले अपने हर वित्त वर्ष में 65 हजार एच-1बी वीजा जारी होते हैं. वहीं, 20 हजार एच-1बी वीजा अमेरिका में ही मास्टर डिग्री धारकों के लिए आरक्षित रखे जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)