Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिरीष दाते ने दागा ट्रंप पर सवाल-3.5 साल झूठ बोलकर पछतावा होता है?

शिरीष दाते ने दागा ट्रंप पर सवाल-3.5 साल झूठ बोलकर पछतावा होता है?

ट्रंप ने असहज होकर सवाल को तुरंत टाल दिया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ट्रंप ने असहज होकर सवाल को तुरंत टाल दिया
i
ट्रंप ने असहज होकर सवाल को तुरंत टाल दिया
(फोटो: AP)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि वो अपने भाषण में कई ऐसी चीजें बोलते हैं जो सरासर झूठ होती हैं. उनके झूठ को लेकर अमेरिका के अखबारों में आए दिन खबरें छपती हैं. इसी बात को लेकर पुणे में जन्में शिरीष दाते ने ट्रंप से ही सवाल पूछ लिया. झूठ बोलने को लेकर पूछे गए सवाल को सुनते ही ट्रंप थोड़े असहज हो गए और उन्होंने सवाल को तुरंत टाल दिया. शिरीष दाते हफ पोस्ट में रिपोर्टर हैं.

दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप जब मीडिया के सवाल ले रहे थे तो हफ पोस्ट के रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया. जिसमें उन्होंने कहा,

मिस्टर प्रेसिडेंट क्या आप साढ़े तीन साल बाद आप उन सभी झूठों के लिए माफी मांगेंगे? जो आपने अमेरिका के लोगों से कहे हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि ऐसा किसने किया. यानी झूठ किसने बोला. तो रिपोर्टर ने उन्हें जवाब दिया कि आपने ऐसा किया है. इसके बाद ट्रंप ने थोड़ा सोचा और दूसरे रिपोर्टर को सवाल पूछने के लिए इशारा कर दिया.

ट्रंप ने बोले 10 हजार से ज्यादा झूठ

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के झूठों को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. अमेरिका में मीडिया रिपोर्ट्स में उनके सालभर में बोले गए झूठों की गिनती कर रिपोर्ट पेश की जाती है. अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से जुलाई 2019 तक 10 हजार 796 बार झूठ बोला था. इस हिसाब से ट्रंप ने औसतन एक दिन में करीब 12 बार झूठ बोला. ये झूठ उन्होंने अपनी अलग-अलग सभाओं में अपने बयानों में कहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2020,10:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT