advertisement
रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने मॉस्को पर दो ड्रोन से हमला करके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने का प्रयास किया है. क्रेमलिन ने दावा किया कि मंगलवार, 2 मई को हुए कथित हमले में दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था लेकिन रूसी सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया था. पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि व्लादिमीर पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
रूसी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे अनवेरिफाइड फुटेज में बुधवार तड़के सेंट्रल मॉस्को के ऊपर धुआं दिखाई दिया.
क्रेमलिन ने एक बयान में कहा: "पिछली रात, कीव की सरकार ने मानव रहित हवाई वाहनों (ड्रोन) की मदद से रूस के राष्ट्रपति के क्रेमलिन निवास पर हमला करने का प्रयास किया."
रूस ने कहा कि यह इसे एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और राष्ट्रपति पर एक हत्या के प्रयास के रूप में मानता है, और रूस जहां भी और जब भी आवश्यक समझा जाता है, बदले की कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन का ड्रोन हमले से "कोई लेना-देना नहीं है". उन्होंने कहा कि क्रेमलिन पर हमले से "युद्ध के मैदान पर कुछ भी नहीं बदलेगा" और शायद "यह रूस को 'अधिक कट्टरपंथी' कार्रवाई करने के लिए उकसाएगा ही."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)