advertisement
Russia Attack Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव पर होती बमबारी के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अगर यूक्रेन हथियार डाल देता है तो रूस बात करने के लिए तैयार है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी AFP ने प्रकाशित की है. सर्गेई लावरोव ने यह भी कहा कि मॉस्को नहीं चाहता कि यूक्रेन पर 'नव-नाजियों' का शासन हो. उन्होंने दावा किया कि रूस केवल यूक्रेनी लोगों की स्वतंत्रता चाहता है और यह कि उन्हें अपने भाग्य को स्वतंत्र रूप से परिभाषित करने की अनुमति हो.
रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया कि जेलेंस्की के दावे के विपरीत यूक्रेन तटस्थ स्थिति पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है.
मालूम हो कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमले की घोषणा के बाद तबाही अब वहां की राजधानी कीव तक पहुंच गयी है. यूक्रेन के अनुसार लड़ाई के पहले दिन नागरिकों सहित कम से कम 137 लोग मारे गए. रूस और यूक्रेन दोनों देशों ने दूसरे की सैन्य क्षमताओं को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)