advertisement
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का समर्थन करने वाली रूस (Russia) की सत्ताधारी ‘यूनाइटेड रशिया पार्टी’ ने तीन दिन तक चले चुनाव (election) के बाद संसद में अपना बहुमत बरकरार रखने का दावा किया है.
90% वोट्स की गिनती के बाद, यूनाइटेड रशिया को लगभग 50% वोट मिले हैं जबकि कम्युनिस्ट पार्टी 20% वोट ही अपने पाले में कर पायी. नेशनलिस्ट LDPR पार्टी लगभग 7.5 % वोट के साथ तीसरे स्थान पर है.
जेल में बंद क्रेमलिन (रूसी सरकार के लिए प्रयोग होने वाला टर्म) के आलोचक एलेक्सी नवलनी द्वारा रूसी जनता के खराब जीवन स्तर और सरकार में फैले व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों ने यूनाइटेड रशिया पार्टी के कुछ समर्थन को समाप्त कर दिया है. इसके अलावा नवलनी के सहयोगियों द्वारा इस चुनाव में चलाये गए मजबूत चुनावी अभियान ने उसे और नुकसान पहुंचाया है.
चुनाव में बैलेट स्टफिंग और जबरन वोटिंग के कई आरोप लगे हैं. ऑनलाइन वायरल हो रहे कई वीडियो में लोग बैलेटबॉक्स में पर्ची ठूसते (स्टफिंग) करते दिख रहे हैं. लेकिन रूस के चुनाव आयोग ने व्यापक गड़बड़ी के दावों को खारिज कर दिया है.
सरकार के आलोचकों का कहना है कि यह चुनाव सिर्फ एक दिखावा था और अगर एक निष्पक्ष चुनाव हुआ होता तो यूनाइटेड रशिया बहुत खराब प्रदर्शन करती. आलोचकों के दावों को सरकार की तरफ से चुनाव पूर्व कार्रवाईयों ने बल दिया है. सरकार ने नवलनी के आंदोलन को प्रतिबंधित कर दिया,उनके सहयोगियों को चुनाव में खड़े होने से रोक दिया और महत्वपूर्ण मीडिया संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों को सरकारी एजेंसियों ने टारगेट किया .
क्रेमलिन राजनीतिक कारणों से आलोचकों पर कार्रवाई से इनकार करता रहा है . सरकार का कहना है कि कानून तोड़ने वाले व्यक्तियों पर ही मुकदमा चलाया गया है.
रूस में हुए इस चुनाव का परिणाम चाहे जो हो, इसमें वहां राजनीतिक परिदृश्य को बदलने की संभावना नहीं है. व्लादिमीर पुतिन 1999 से रूस में राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री के रूप में सत्ता पर काबिज हैं और 2024 में होने जा रहे अगले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही उनकी जीत तय मानी जा रही हैं. पुतिन ने अभी तक यह नहीं कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
68 वर्षीय पुतिन रूसी बहुसंख्यक आबादी में एक “कल्ट फिगर” बने हुए हैं, जो उन्हें पश्चिमी देशों के खिलाफ खड़े होने और राष्ट्रीय गौरव को बहाल करने का श्रेय देती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)