Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले दुगिन की बेटी की हत्या, कार को ब्लास्ट कर उड़ाया

पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले दुगिन की बेटी की हत्या, कार को ब्लास्ट कर उड़ाया

एक रूसी नेता डेनिस पुशिलिन ने इस कार विस्फोट के लिए यूक्रेनी शासन के आतंकवादियों को दोषी ठहराया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले डुगिन की बेटी की हत्या, कार को ब्लास्ट कर उड़ाया</p></div>
i

पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले डुगिन की बेटी की हत्या, कार को ब्लास्ट कर उड़ाया

फोटो- @AlexKokcharov/ट्विटर

advertisement

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के ब्रेन (Putin's Brain) माने जाने वाले दार्शनिक अलेक्सजेंडर दुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी कार में लगे बम धमाके में मारी गई. 29 साल की दारया दुगिन (Darya Dugin) की मौत राजधानी मॉस्को में हुई है.

माना जाता है कि अलेक्सजेंडर दुगिन यूक्रेन में चल रहे मिलिट्री ऑपरेशन की योजना बनाने वालों में से एक हैं.

दारया दुगिन एक पत्रकार थीं और वह यूक्रेम पर हुए हमले के पक्ष में थीं. रूसी मीडिया के अनुसार, दारया अपने पिता के साथ शनिवार की शाम को एक ही कार में किसी कार्यक्रम से लौटने वालीं थीं. लेकिन उनके पिता ने आखिरी मिनट में बदलाव किया और एक अलग कार में वे वापस लौटे.

बीबीसी के मुताबिक इस हमले का टारगेट दारया के पिता थे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

धमाके के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

वैसे तो अलेक्सजेंडर दुगिन का आधिकारिक रूप से रूसी सरकार से कोई नाता नहीं हैं. लेकिन दुगिन पुतिन के बेहद करीबी माने जाते हैं.

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऑनलाइन फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगने के बाद ब्रिटेन ने दारया दुगिन पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे.

एक रूसी नेता डेनिस पुशिलिन ने इस कार विस्फोट के लिए यूक्रेनी शासन के आतंकवादियों को दोषी ठहराया है. उन्होंने लिखा कि, "वे (आतंकवादी) अलेक्सजेंडर दुगिन को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी बेटी को खत्म कर दिया."

उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, "दारया एक सच्ची रूसी लड़की है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Aug 2022,09:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT