Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बगदादी के मारे जाने पर रूस को नहीं यकीन, अमेरिका पर जताया शक  

बगदादी के मारे जाने पर रूस को नहीं यकीन, अमेरिका पर जताया शक  

रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने किया बगदादी की मौत का ऐलान

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के चीफ बगदादी की मौत पर  शक जताया है
i
रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के चीफ बगदादी की मौत पर शक जताया है
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही रविवार को दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अबू बक्र अल बगदादी के खात्मे की खबर से सबको चौंका दिया हो, लेकिन रूस को अभी तक ट्रंप के दावे पर यकीन नहीं हुआ है. रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के चीफ बगदादी की मौत पर रविवार को शक जताया है, जिसके साल 2014 से अबतक कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं. वहीं तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया.

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है, जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है.’’

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को ट्वीट करके बगदादी के मारे जाने का स्वागत किया और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘अहम मोड़’ है.

ट्रंप ने किया बगदादी की मौत का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) का आतंकवादी सरगना अबू बक्र अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है. ट्रंप ने कहा कि स्पेशल फोर्स की एक रेड के दौरान बगदादी ने खुद को बमों से लैस जैकेट पहन कर उड़ा दिया. उन्होंने कहा, "यूएस की स्पेशल फोर्स ने रात में बहादुरी से रेड की और शानदार तरीके से अपने मिशन को पूरा किया."

“अमेरिकी सेना से डर कर वह एक डेड-एंड सुरंग में गया और मारा गया. वह अपनेआखिरी समय में रोता-चिलाता, चीख पुकार करता रहा. जिस बदमाश ने दूसरों को डराने-धमकाने की इतनी कोशिश की, उसने अपने अंतिम क्षणों को पूरी तरह से डर और अमेरिकी बलों के खौफ में बिताया.”
- डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति

ट्रंप ने बताया कि इस ऑपरेशन में एक भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया है, लेकिन बगदादी के कई साथी इस ऑपरेशन में मारे गए हैं. साथ ही कई सारे अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि ‘‘बगदादी एक कुत्ते की मौत मरा.’’

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- खूंखार बगदादी का कायर की तरह अंत, ट्रंप ने बताया कैसे हुआ ऑपरेशन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Oct 2019,06:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT