Home News World रूस ने डोनेट्स्क में दागे क्रूज मिसाइल,यूक्रेन का दावा-30 लोगों की मौत,100 घायल
रूस ने डोनेट्स्क में दागे क्रूज मिसाइल,यूक्रेन का दावा-30 लोगों की मौत,100 घायल
डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित स्टेशन का इस्तेमाल नागरिकों को निकालने के लिए किया जा रहा था.
क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
रूस ने डोनेट्स्क में दागे क्रूज मिसाइल
(फोटो- ट्विटर)
✕
advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज 44वां दिन है. दोनों देशों के बीच घमासान युद्ध जारी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि क्रामाटोर्स्क (Kramatorsk) शहर में एक ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया गया है, जिसमें 30 लोग मारे गए हैं. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित स्टेशन का इस्तेमाल युद्धग्रस्त पूर्वी यूक्रेन से नागरिकों को निकालने के लिए किया जा रहा था.
रेल विभाग ने की हमले की पुष्टि
यूक्रेन के रेल विभाग ने टेलीग्राम एप पर रॉकेट हमले की खबर की पुष्टि की है. इसके साथ ही कहा गया है कि क्रामाटोर्स्क स्टेशन (Kramatorsk station) पर दो रॉकेट दागे गए हैं.
रेलवे विभाग ने अपने बयान में कहा, "दो रॉकेट क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन (Kramatorsk station) से टकराए. ऑपरेशनल आंकड़ों के मुताबिक रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं."
डोनेट्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको (Pavlo Kyrylenko) ने कहा कि जब हमला हुआ तब स्टेशन पर हजारों लोग थे.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, "रूसी फासीवादी अच्छी तरह से जानते हैं कि वे कहां निशाना लगा रहे हैं और वे क्या चाहते हैं. वे आम लोगों को बंधक बनाना चाहते हैं. यूक्रेन को तबाह करना चाहते हैं. रूस खलनायकों और अपराधियों का देश है."