Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मॉस्को एयरपोर्ट पर सुखोई सुपरजेट की क्रैश लैंडिंग,41 लोगों की मौत 

मॉस्को एयरपोर्ट पर सुखोई सुपरजेट की क्रैश लैंडिंग,41 लोगों की मौत 

रशिया के सुखोई सुपरजेट प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग कराई, अब तक कम से कम 13 लोग मारे गए हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
मॉस्को एयरपोर्ट पर सुखोई सुपरजेट की क्रैश लैंडिंग, विमान में लगी आग  
i
मॉस्को एयरपोर्ट पर सुखोई सुपरजेट की क्रैश लैंडिंग, विमान में लगी आग  
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक रविवार को रूसी एयरोफ्लोट यात्री विमान में सवार कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. विमान के उड़ान भरने के बाद इसमें आग लग गई उसके बाद इसे मास्को एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

इस घटना के चश्मदीद वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सुखोई सुपरजेट -100 ने मास्को के शेरेमेतियोवो एयरपोर्ट पर एक आपातकालीन लैंडिंग की, जिसमें विमान का पिछला हिस्सा आग की लपटों में घिरा हुआ था.

विमान में 73 यात्री और पांच चालक दल के लोग

रूस में बने इस सुखोई सुपरजेट हवाई जहाज में 73 यात्रियों के अलावा कम से कम पांच चालक दल के सदस्य शामिल थे. रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा कि ये विमान मॉस्को से उत्तरी रूसी शहर मॉरमान जाने के लिए उड़ान भर रहा था.

आपातकालीन स्लाइड का उपयोग कर कुछ यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलते देखा गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटरफेक्स न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विमान ने उड़ान भरते ही इस संकट की सूचना भेजी और उसजे बाद इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश शुरू की गई. पहले कोशिश में विमान उतरने में नाकाम रहा लेकिन दुसरे प्रयास में ये नीचे लैंड करने में सफल रहा.

मेडिकल कर्मचारियों ने TASS समाचार एजेंसी को बताया कि अब तक कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और अन्य लोगों को लेकर कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं है. फ्लाइटराडर 24 ट्रैकिंग सेवा से पता चला कि उड़ान भरने के लगभग 45 मिनट बाद आपातकालीन लैंडिंग करने से पहले विमान दो बार मास्को के ऊपर से गुजरा था.

रूसी जांच एजेंसी ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पायलटों ने हवाई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था? अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2019,10:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT