Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस-यूक्रेन युद्ध: 35 लाख ने छोड़ा यूक्रेन, Makariv में पीछे हटा रूस- बड़े अपडेट

रूस-यूक्रेन युद्ध: 35 लाख ने छोड़ा यूक्रेन, Makariv में पीछे हटा रूस- बड़े अपडेट

यूक्रेन के कई शहरों में रूस लगातार बमबारी कर रहा है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ukraine-Russia </p></div>
i

Ukraine-Russia

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

रूस(Russia) का यूक्रेन(Ukraine) पर हमले का आज 27वां दिन है लेकिन जंग अभी तक जारी है.यूक्रेन के कई शहरों में रूस लगातार बमबारी कर रहा है.वहीं, दूसरी ओर इतने नुकसान के बाद भी जेलेंस्की आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं हैं.सयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि रूस के हमले के बाद से अब तक 35 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ कर चले गए हैं.जंग में रूस ने 10 हजार सैनिकों के मारे जाने की बाद भी कबूली है. चलिए जानते हैं आज के कुछ बड़े अपडेट

जेलेंस्की नाटो के रवैये से नाराज

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की नाटो के रवैये से खासा नाराज हैं.उन्होंने कहा है कि नाटो देशों को या तो हमारा साथ देना चाहिए या फिर खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे रूस से डरते हैं. नाटो के सदस्य डरपोक कहे जाएंगे.

2389 बच्चों को रूसी सेना द्वारा किडनैप करने की खबर

एक रिपोर्ट के मुताबिक,यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया है किरूस के नियंत्रण वाले डोनबास के 2,389 बच्चों को रूस में अवैध रूप से भेजा गया है. बच्चों के अपहरण के मामले, साथ ही यूक्रेन में नागरिकों के खिलाफ रूस के अपराधों के अन्य मामलों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है.

रूसी सेना को Makariv से खदेड़ भगाया

यूक्रेनी सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि उसने रूसी सैनिकों को एक भीषण लड़ाई के बाद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कीव उपनगर Makariv से भागने पर मजबूर किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसने रूसी सेना को उत्तर पश्चिम से राजधानी कीव को घेरने से रोक दिया है.

रूस ने लगाया इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर बैन

रूस की एक अदालत ने देश में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पूरी तरीके से पांबदी लगा दी है.कोर्ट ने इसकी कंपनी मेटा को उग्रवाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया है. मॉस्‍को स्थित कोर्ट ने कहा है कि फेसबुक और इंस्‍टाग्राम रूसी लोगों के बीच काफी इस्‍तेमाल किए जाते हैं. ये दोनों सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म उग्रवाद संबंधी गतिविधियों के बढ़ावा दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन ने रूस से मारियुपोल के लिए की अपील

यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री इरीना वेरेश्चुक ने रूस से अपील की है कि मारियुपोल शहर में मानवीय आपूर्ति को प्रवेश करने की और नागरिकों को निकलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि हम नागरिकों के लिए एक मानवीय कॉरिडोर खोलने की मांग करते हैं

यूक्रेन के खेरसॉन में 3 लाख फंसे ,भोजन खत्म

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा कि कब्जे वाले दक्षिणी शहर खेरसॉन में लगभग 3 लाख लोगों को मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद खेरसॉन शहर रूसी सैनिकों के हाथों में पड़ने वाला पहला प्रमुख यूक्रेनी शहर था

युद्ध में रूस के अब तक 15300 सैनिक मारे गए

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि जंग की शुरूआत के बाद से अब तक रूस के 15300 सैनिक मारे जा चुके हैं. इसके अलावा उसे 509 टैंक, 123 हेलिकॉप्टर, 99 विमान और 15 विशेष उपकरणों का भी नुकसान हुआ

रूस के हमले से यूक्रेन के 10 अस्पताल तबाह

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याश्को ने कहा है कि रूस के हमले में देश के 10 अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

रूस यूक्रेन में युद्ध को जीत नहीं सकता-UN

सयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि यह युद्ध जीता नहीं जा सकता है. एक महीने पहले रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से पूरी दुनिया मानवीय पीड़ा और विनाश की गवाह बन रही है. बमबारी ने अस्पतालों, स्कूलों और रिहायसी इमारतों में रहने वाले नागरिकों को डर के साये में रहने के लिए मजबूर किया है.

जेलेंस्की ने की पोप फ्रांसिस से बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मंगलवार को पोप फ्रांसिस से बात की.उन्होंने कहा कि इस मानवीय संकट को समाप्त करने के लिए मध्यस्थ के रूप में पोप की भूमिका बहुत सराहनीय होगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2022,11:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT