advertisement
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने 9 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर ग्लोबल मीडिया को संबोधित करते हुए एक ओपन लेटर पोस्ट किया. लेटर में उन्होंने क्रेमलिन के नागरिकों की सामूहिक हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह पत्र विभिन्न मीडिया आउटलेट्स द्वारा इंटरव्यू के लिए की गई गुजारिश का जवाब है. एक हफ्ते पहले जो हुआ उस पर यकीन करना नामुमकिन था. इससे पहले हमारे देश में शांति थी, हमारे शहर, कस्बे और गांव खुशहाल लोगों से भरे हुए थे.
ओलेना जेलेंस्का यूक्रेन की फर्स्ट लेडी हैं, जिन्होंने रूस द्वारा की गई कार्रवाई को “यूक्रेन के नागरिकों की सामूहिक हत्या” बताया.
उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं और बच्चे बेसमेंट और बम शेल्टर में वक्त गुजार रहे हैं. आप सभी ने कीव और खार्किव मेट्रो स्टेशनों से इस तरह की फोटोज देखा होगा, जहां लोग अपने बच्चों और पालतू जानवरों के साथ फर्श पर पड़े हुए हैं.
हालांकि रूस का दावा है कि वह नागरिकों के खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ रहा है. जेलेंस्का ने कहा कि वो मरने वाले लोगों के नाम याद रखेंगी.उन्होंने आगे कहा कि हमले का सबसे विनाशकारी और भयानक नतीजों का शिकार बच्चे हुए हैं. मौजूदा वक्त में कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में शांति नहीं महसूस की है.
कुछ लोगों के लिए ये सब केवल युद्ध का नतीजा है लेकिन यूक्रेन के नागरिकों के लिए यह एक डरावना सच है. नागरिक फंसे और डरे हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यह उन लोगों के लिए एक डरावना अनुभव है, जिन्हें उपचार और गहन देखभाल की जरूरत है, वे बेहद बुरी स्थिति में हैं. बेसमेंट में इंसुलिन इंजेक्ट करना कितना आसान है? या भीषण आग में अस्थमा की दवा लेना? उन हजारों कैंसर रोगियों की बात ही ना कीजिए, जिनकी कीमोथेरेपी और रेडिएशन ट्रीटमेंट के लिए जरूरी चीजें अब अनिश्चित काल के लिए टल चुकी हैं.
ओलेना जेलेंस्का ने आगे कहा कि यूक्रेन के लोग थके हुए हैं, परेशान हैं और उन्हें अपने प्रियजनों को छोड़ना पड़ा है.
जेलेंस्का ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए प्रोटेस्ट करने वाले दुनिया भर के लोगों का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि हम आपको देखते हैं, हम यहां देख रहे हैं और आपके समर्थन की सराहना करते हैं.
उन्होंने आगे मीडिया से अपील की कि यूक्रेन में मौजूदा वक्त में जो हो रहा है उसे शेयर करते रहें, दिखाते रहें और सच बताते रहें.
जेलेंस्का ने कहा कि रूसी संघ द्वारा छेड़े गए इन्फॉर्मेशन वॉर में हर सबूत जरूरी है
उन्होंने कहा कि अगर हम परमाणु युद्ध शुरू करने की धमकी देने वाले पुतिन को नहीं रोकते हैं, तो हम में से किसी के लिए दुनिया में कोई सुरक्षित जगह नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)