Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine War: यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर का नया हथियार पैकेज भेजेगा अमेरिका

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर का नया हथियार पैकेज भेजेगा अमेरिका

Russia-Ukraine War: बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक पर मंलवार को चर्चा हुई.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>(प्रतीकात्मक तस्वीर)</p></div>
i

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

फोटो- istock

advertisement

अमेरिका (America), यूक्रेन (Ukraine) को 30 करोड़ डॉलर (23.4 करोड़ पाउंड) के सैन्य हथियार भेजेगा, जिसमें गोला-बारूद, रॉकेट और विमान भेदी (एंटी एयरक्राफ्ट) मिसाइलें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्टों में व्हाइट हाउस के हवाले से यह बात कही गई है.

तीन महीने बाद यूक्रेन को शिपमेंट भेजेगा अमेरिका

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में इस संबंध में एक विधेयक पेश कर उस पर चर्चा की गई.

इस विधेयक के बाद अमेरिका लगभग तीन महीने बाद यूक्रेन की मदद के लिए कोई शिपमेंट भेजेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यह सहायता "यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है."

उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "यह गोला-बारूद यूक्रेन की बंदूकों को कुछ समय के लिए रुकने नहीं देगा, लेकिन काफी कम समय के लिए."

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस कई महीनों से कांग्रेस से एक बजट पारित करने की अपील कर रहा है, जिसमें यूक्रेन के साथ-साथ इजरायल और ताइवान को भी सहायता दिये जाने की बात है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

60 अरब डॉलर का सहायता बिल पहले ही सीनेट में पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रतिनिधि सभा में इसे मतदान के लिए नहीं रखा गया है.

वहीं सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अब तक सीनेट विधेयक पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी जॉनसन ने कहा है कि सदन अपने स्वयं के सहायता विधेयक पर मतदान करेगा, लेकिन केवल कांग्रेस द्वारा अमेरिकी आव्रजन प्रणाली में सुधार करने वाला बजट पारित करने के बाद.

मंगलवार का हथियारों और उपकरणों का आपातकालीन पैकेज यूक्रेन के पहले के हथियार अनुबंधों में की गई लागत बचत से वित्त पोषित है.

सहायता की घोषणा तब हुई जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने के लिए व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क की मेजबानी की.

बैठक के बाद, डोनाल्ड टस्क ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जॉनसन "पहले से ही जानते हैं कि, उनके व्यक्तिगत निर्णय पर, लाखों लोगों का भाग्य निर्भर करता है."

पोलिश प्रधानमंत्री ने कहा, "यह कोई राजनीतिक झड़प नहीं है जो केवल अमेरिका में ही मायने रखती है."

"जॉनसन के इस सकारात्मक निर्णय की अनुपस्थिति वास्तव में (यूक्रेन में) हजारों लोगों की जान ले लेगी. उन्हें अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में पता होना चाहिए."

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को डेनमार्क ने भी घोषणा की कि वह यूक्रेन को लगभग 33.6 करोड़ डॉलर का गोला-बारूद भेजेगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमर जेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि हथियारों की "कृत्रिम कमी" (आर्टिफिशियल शोर्टेज) के कारण देश ने हाल के महीनों में युद्ध में अपनी पकड़ खो दी है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT